मंडी: जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पराशर में भी पैराग्लाइडिंग हो सकेंगी, इलाका उत्तरशाल की ग्राम पंचायत बांधी और शेगली के अंतर्गत पराशर में पैराग्लाइडिंग के लिए दो स्थान चिन्हित किए गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट माउंटेन ऑफ एलाइड स्पोर्ट्स मनाली समेत वन, पर्यटन विभाग और अन्य विभागों के सदस्यों की टीम ने साइट का दौरा किया.
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि टीम ने चयनित स्थानों का प्रस्ताव तैयार कर लिया हैं, जो सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पराशर में भी पैराग्लाइडिंग की जा सकेगी, जिसके लिए उत्तरशाल की ग्राम पंचायत बांधी और शेगली के अंतर्गत पराशर में पैराग्लाइडिंग के लिए दो स्थान चिन्हित किए गए हैं.
आपको बता दें कि पर्यटन विभाग ने प्रदेश के बहुत से युवाओं को पैराग्लाइडिंग के लिए प्रशिक्षित किया है. मंडी जिला में भी उपयुक्त साइट मिलने से अब युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी.
वहीं, विभाग की ओर से सेटाधार, सपणीधार और जंजैहली के अनछुए पर्यटक स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है. यहां पर विभाग की ओर से साहसिक गतिविधियों के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः एसएमसी शिक्षकों को सेवाविस्तार के साथ मिलेगा लंबित वेतन, सरकार ने जारी किए आदेश