ETV Bharat / city

25 जून को मिलेंगे दवाड़ा से रैंसनाला तक बन रही सुरंग के दोनों छोर - पंडोह से टकोली

जिला मंडी के पंडोह से टकोली तक बन रहे फोरलेन के तहत दवाडा रैंसनाला की एक टनल के दोनों छोर 25 जून को आपस में मिल जाएंगे. पंडोह से लेकर औट तक 10 टनलों का निर्माण किया जा रहा है.

Pandoh takoli fourlane
पंडोह टकोली फोरलेन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:02 PM IST

मंडी: किरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में जिला मंडी के पंडोह से टकोली तक बन रहे फोरलेन के तहत दवाडा रैंसनाला की एक टनल के दोनों छोर 25 जून को आपस में मिल जाएंगे.

पंडोह से औट तक 10 सुरंगों का निर्माण होना है. करीब 8 सुरंगों का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है. वहीं, औट में सुरंग के दोनों छोर पिछले साल ही मिल चुके हैं. इसी के साथ अब दवाडा से रैंसनाला तक आने जाने वाली 2 सुरंगों का निर्माण हो रहा है जिनकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है.

सुरंग के दोनों छोर 25 जून को मिल जाएंगे. दूसरी सुरंग के छोर भी अगले 10 दिन तक खुल जाएंगे. एफकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत सिंह व प्रशासनिक हेड कर्नल बलजिंदर गोराया ने बताया कि सभी सुरंगो का काम तेज गति से चल रहा है.

बता दें कि फोरलेन के तहत मंडी जिला में ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. पंडोह से लेकर औट तक 10 टनलों का निर्माण किया जा रहा है. औट टनल के छोर निर्धारित समय से पहले जुड़ चुके हैं जबकि अब रैंसनाला टनल के छोर जुड़ने जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान करीब 36 दिन फोरलेन का कार्य ठप रहा. अब फोरलेन कार्य ने गति पकड़ ली है.

बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का काम मार्च 2018 में शुरू हुआ था. प्रोजेक्ट का करीब 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके तहत 10 सुरंग, दो फ्लाई ओवर व छोटे बड़े कई पुलों का निर्माण होना है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 16 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 70

मंडी: किरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट में जिला मंडी के पंडोह से टकोली तक बन रहे फोरलेन के तहत दवाडा रैंसनाला की एक टनल के दोनों छोर 25 जून को आपस में मिल जाएंगे.

पंडोह से औट तक 10 सुरंगों का निर्माण होना है. करीब 8 सुरंगों का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर चल रहा है. वहीं, औट में सुरंग के दोनों छोर पिछले साल ही मिल चुके हैं. इसी के साथ अब दवाडा से रैंसनाला तक आने जाने वाली 2 सुरंगों का निर्माण हो रहा है जिनकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है.

सुरंग के दोनों छोर 25 जून को मिल जाएंगे. दूसरी सुरंग के छोर भी अगले 10 दिन तक खुल जाएंगे. एफकॉन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत सिंह व प्रशासनिक हेड कर्नल बलजिंदर गोराया ने बताया कि सभी सुरंगो का काम तेज गति से चल रहा है.

बता दें कि फोरलेन के तहत मंडी जिला में ये महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. पंडोह से लेकर औट तक 10 टनलों का निर्माण किया जा रहा है. औट टनल के छोर निर्धारित समय से पहले जुड़ चुके हैं जबकि अब रैंसनाला टनल के छोर जुड़ने जा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान करीब 36 दिन फोरलेन का कार्य ठप रहा. अब फोरलेन कार्य ने गति पकड़ ली है.

बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर कुल 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का काम मार्च 2018 में शुरू हुआ था. प्रोजेक्ट का करीब 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इसके तहत 10 सुरंग, दो फ्लाई ओवर व छोटे बड़े कई पुलों का निर्माण होना है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 16 नए मामले, जिला में एक्टिव केस हुए 70

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.