मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मंडी से शिमला तक जारी पदयात्रा के दूसरे दिन सुंदरनगर से पदयात्रा अपने अगले पड़ाव के लिए निकल गई है. यह पदयात्रा करीब 25 किलोमीटर का सफर तय कर वीरवार शाम सलापड़ पहुंचेगी और कल सुबह बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि हम संवाद और संघर्ष के रास्ते पर चलकर पुरानी पेंशन को (Padyatra of Himachal NPS employees) बहाल करवाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ उन्होंने वार्ता कर सभी तथ्य सामने रखे हैं. सरकार से मांग की गई है कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए.
इसी के साथ सरकार ने अनुरोध किया कि (New Pension Scheme Employees Federation) इस पदयात्रा को रोका जाए लेकिन हमने सरकार से स्पष्ट रूप से बात कही है कि यह पदयात्रा सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू की गई है और पदयात्रा को किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा. इस पद यात्रा को लेकर लोगों और कर्मचारियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और यह पदयात्रा मंडी-सुंदरनगर से होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और उसके बाद शिमला के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि पदयात्रा 2 मार्च को शिमला पहुंचेगी और 3 तारीख को शिमला में विधानसभा का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जोर-शोर से मांग की जाएगी.