मंडी: नगर निगम मंडी के (Municipal Corporation Mandi) आउट सोर्स सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर निगम व कंपनी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. वीरवार को सीटू के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने सेरी चांदणी से लेकर नगर निगम कार्यालय तक नगर निगम व आउट सोर्स कंपनी के खिलाफ विरोध रैली निकाली. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे बीते कई सालों से नगर निगम क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब उन्हें शहरी आजीविका मिशन के तहत 120 दिन का ही रोजगार देने की बात कही जा रही है.
इस मौके पर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि (Municipal Corporation Mandi) सफाई कर्मचारी बीते कई सालों से नगर निगम क्षेत्र में सफाई में लगे हुए हैं और पूरा वर्ष सफाई का काम करते हैं. लेकिन जिस तरह से अब इन्हें 120 दिन ही रोजगार देने की बात की जा रही है उसका यूनियन विरोध करती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने जिस आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है, वह कंपनी इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तक मुहैया नहीं करवा रही है.
जिस कारण इन सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने यूनियन के माध्यम से इन सफाई कर्मचारियों को साल में 365 दिन रोजगार देने, सुरक्षा किट मुहैया करवाने व अनुबंध आधार पर नियुक्ति करने की मांग उठाई है. इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से एक मांग पत्र नगर निगम आयुक्त व आउट सोर्स कंपनी को सौंपकर, मांगे पूरी करने की मांग उठाई. यूनियन का कहना है कि यदि जल्द ही इन सफाई कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में आंदोलन उग्र किया जाएगा.