ETV Bharat / city

मंडी में ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

कला संस्कृति भाषा अकादमी हि.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सिर्फ मोबाइल से निर्मित फिल्में ही आमंत्रित हैं, जिनकी अवधि तीन मिनट से पांच मिनट रहेगी.

Online short mobile film production competition organized Himachal Pradesh Him Cine Society
हिम सिने सोसायटी एक सोच के सचिव संजय सूद
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:34 AM IST

मंडीः 'हिम सिने सोसायटी एक सोच' हिमाचल प्रदेश एवं भारतीय चित्र साधना और कला संस्कृति भाषा अकादमी हि.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सिर्फ मोबाइल से निर्मित फिल्में ही आमंत्रित हैं, जिनकी अवधि तीन मिनट से पांच मिनट रहेगी. इसकी जानकारी 'हिम सिने सोसायटी एक सोच' के सचिव संजय सूद ने यह जानकारी दी.

ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

सचिव संजय सूद ने बताया कि प्राप्त फिल्मों की स्क्रिनिंग अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन, यदुविजय कृष्णन, विजेन्द्र मनी, ध्वनि देसाई करेंगी. उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए रखे गये विषय हैं, कोरोना एंड क्रिएटिविटी - कोरोना एवं रचनात्मकता, ड्रग मीनिंग-नशे के दुष्प्रभाव, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन-पर्यावरण संरक्षण, वाटर एण्ड फ्यूचर-जल और कल अथवा जल और भविष्य है.

सोसायटी फिल्म से जुड़े लोगों को देगी मंच

संजय सूद ने बताया कि कलाकर्म, रंगमंच एवं फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 12000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 8000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये एवं दो सांत्वना पुरस्कार 2000 रुपये की राशि के प्रदान किए जाएंगे.

प्रतियोगिता का परिणाम दिसंबर माह में होंगे घोषित

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाएंगे. फिल्में वाट्सएप नम्बर 94180-65293 पर दिनांक 15 दिसंबर, 2020 से पहले भेजना सुनिश्चित करें. प्रतियोगिता का परिणाम दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा.

मंडीः 'हिम सिने सोसायटी एक सोच' हिमाचल प्रदेश एवं भारतीय चित्र साधना और कला संस्कृति भाषा अकादमी हि.प्र. के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सिर्फ मोबाइल से निर्मित फिल्में ही आमंत्रित हैं, जिनकी अवधि तीन मिनट से पांच मिनट रहेगी. इसकी जानकारी 'हिम सिने सोसायटी एक सोच' के सचिव संजय सूद ने यह जानकारी दी.

ऑनलाइन लघु मोबाइल फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

सचिव संजय सूद ने बताया कि प्राप्त फिल्मों की स्क्रिनिंग अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्देशक सुदिप्तो सेन, यदुविजय कृष्णन, विजेन्द्र मनी, ध्वनि देसाई करेंगी. उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण के लिए रखे गये विषय हैं, कोरोना एंड क्रिएटिविटी - कोरोना एवं रचनात्मकता, ड्रग मीनिंग-नशे के दुष्प्रभाव, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन-पर्यावरण संरक्षण, वाटर एण्ड फ्यूचर-जल और कल अथवा जल और भविष्य है.

सोसायटी फिल्म से जुड़े लोगों को देगी मंच

संजय सूद ने बताया कि कलाकर्म, रंगमंच एवं फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 12000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 8000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये एवं दो सांत्वना पुरस्कार 2000 रुपये की राशि के प्रदान किए जाएंगे.

प्रतियोगिता का परिणाम दिसंबर माह में होंगे घोषित

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाएंगे. फिल्में वाट्सएप नम्बर 94180-65293 पर दिनांक 15 दिसंबर, 2020 से पहले भेजना सुनिश्चित करें. प्रतियोगिता का परिणाम दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.