मंडी: जिला मंडी में पंडोह के पास नाले में एक कार गिरने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पंडोह के तहत शिवा बाजार के पास एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. कार में 2 लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
मृतक की पहचान तेज सिंह(42) के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान भूषण वर्मा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- MC ने खरीदी रोड स्वीपिंग और गारबेज कंपेक्टर मशीन, शहर को साफ-सुथरा बनाने में मिलेगी मदद
ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी