ETV Bharat / city

आईटीआई संस्थानों में बंद होंगे पुराने ट्रेड: डॉ. रामलाल मारकंडा

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि आईटीआई संस्थान में चल रहे ऐसे सभी ट्रेड बंद करने पर विचार किया जा रहा है, जिनका कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आज ऐसी तकनीकी शिक्षा की जरूरत है, जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार मिल सके.

Old trades will be closed in ITI Institute
सुंदरनगर
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:02 PM IST

सुंदरनगर: देशभर में लागू होने जा रही नई शिक्षा नीति के तहत अब हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभागों ने भी कुछ अहम बदलाव करने की सोची है. तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई में चल रहे ऐसे सभी ट्रेड बंद करने पर विचार चल रहा है, जिनका अब कोई औचित्य नहीं रहा है. ये जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

वीडियो

बता दें कि आज तकनीकी शिक्षा निदेशालय में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इसी बीच डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि आज ऐसी तकनीकी शिक्षा की जरूरत है, जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि आज आईटीआई में बहुत से ऐसे कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है, इसलिए इन कोर्स को हटाकर नए कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि प्रदेश के आईटीआई को उद्योगों के साथ जोड़ा जाएगा और सभी आईटीआई में हर साल रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और कंपनियों को स्किल्ड कर्मी हासिल हो सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुछ पुराने और बड़े आईटीआई संस्थानों में हर महीने ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन करवाने पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का बढ़ा जलस्तर, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

सुंदरनगर: देशभर में लागू होने जा रही नई शिक्षा नीति के तहत अब हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभागों ने भी कुछ अहम बदलाव करने की सोची है. तकनीकी शिक्षा विभाग आईटीआई में चल रहे ऐसे सभी ट्रेड बंद करने पर विचार चल रहा है, जिनका अब कोई औचित्य नहीं रहा है. ये जानकारी तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

वीडियो

बता दें कि आज तकनीकी शिक्षा निदेशालय में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इसी बीच डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि आज ऐसी तकनीकी शिक्षा की जरूरत है, जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि आज आईटीआई में बहुत से ऐसे कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है, इसलिए इन कोर्स को हटाकर नए कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि प्रदेश के आईटीआई को उद्योगों के साथ जोड़ा जाएगा और सभी आईटीआई में हर साल रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और कंपनियों को स्किल्ड कर्मी हासिल हो सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कुछ पुराने और बड़े आईटीआई संस्थानों में हर महीने ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन करवाने पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का बढ़ा जलस्तर, नजारा देख हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.