मंडी: आयकर रिटर्न समय पर न भरने को लेकर घिरे मंडी से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा को राहत मिली है. उनके आयकर रिटर्न में कोई त्रुटि सामने नहीं आई है. मामले की रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2.5 करोड़ की संपत्ति, सिर्फ 38 हजार 750 रुपये कैश
दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी के माध्यम से रामस्वरुप शर्मा के आयकर रिटर्न को लेकर शिकायत मिली थी, इसके बाद आयकर कमिश्नर को जांच करने व रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे. जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशनुसार इनकम टैक्स कमिश्नर ने मामले की जांच की. जांच को दौरान आयकर रिटर्न नियमों की तहत पाया गया. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा को भी अपना पक्ष रखने के लिए शिकायत की कॉपी भेजी गई थी.
इनकम टैक्स कमिश्नर ने सभी तथ्यों की जांच करने के बाद मामले की रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को दे दी है. रिपोर्ट में कोई भी अनियमितता न होने की बात सामने आई है. निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट आखिरी निर्णय के लिए सीईओ कार्यालय भेज दी गई है. सीईओ ही इस मामले में आखिरी फैसला लेंगे.
बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप की आयकर रिटर्न देरी से भरने और कई सालों की रिटर्न एक साथ भरने को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी, जिस पर कार्रवाई अमल पर लाते हुए आयकर कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें: फार्मा उद्योग के गोदाम से नशीले कैप्सूल और शीशियां बरामद, SP बोले- मामले की जांच कर रही पुलिस
निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि इनकम टैक्स कमिश्नर से मिली रिपोर्ट में कोई अनियमितता नहीं बताई गई है. रिपोर्ट को आगामी कार्रवाई के लिए सीईओ ऑफिस भेज दिया गया है और मामले में अंतिम फैसला सीईओ ही लेंगे.