ETV Bharat / city

मंडी की निहारिका शर्मा ने तोड़ी बेरोजगारी की जंजीर, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से कर रही लाखों की कमाई - हिमाचल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना

हिमाचल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे (Himachal Mukhyamantri Swavalamban Yojana) हैं. योजना के तहत लोन लेकर मंडी की निहारिका शर्मा ने अप्रैल 2021 में विशन राज फार्मास्यूटिकल के नाम से आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का कार्य शुरू किया. जिससे वे सालाना 6 से 7 लाख की कमाई कर रही हैं, बल्कि 8 स्थानीय युवाओं को रोजगार भी दे रही (Niharika Sharma Vision Raj Pharmaceutical in mandi) हैं.

Himachal Mukhyamantri Swavalamban Yojana
मंडी की निहारिका शर्मा मुख्यमंत्री स्वावलंब योजना से कर रही लाखों की कमाई
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 3:37 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मुख्‍यमंत्री स्‍वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ अन्‍य लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही (Himachal Mukhyamantri Swavalamban Yojana) है. हिमाचल सरकार की इस योजना से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं, जिला मंडी के करसोग में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. योजना का लाभ उठाकर बेरोजगार युवा व्यवसाय के क्षेत्र में उतर कर न केवल बेरोजगार की जंजीरों को तोड़ रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं.

निहारिका शर्मा युवाओं के लिए बनी प्रेरणा: उपमंडल के चुराग की एक ऐसी ही युवा निहारिका शर्मा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी (Mukhyamantri Swavalamban Yojana in karsog) है. वह न सिर्फ युवाओं की प्रेरणा बन रही है बल्की युवाओं को रोजगार भी दे रही हैं. निहारिका ने कारोबार आरंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग से साढ़े 19 लाख का ऋण लेकर फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में कदम रखा.

2021 से किया कार्य शुरू: हालांकि कोविड की वजह से काम शुरू करने में कुछ मुश्किलें जरूर आई, लेकिन निहारिका ने हिम्मत नहीं हारी और अप्रैल 2021 में विशन राज फार्मास्यूटिकल के नाम से आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का कार्य शुरू (Niharika Sharma of mandi) किया. आज बहुत से शिक्षित युवा अब कुछ हजार की सरकारी नौकरी के पीछे न भाग कर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का फायदा उठाकर व्यवसाय के क्षेत्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं.

आठ लोगों को दिया रोजगार: विशन राज फार्मास्यूटिकल में 11 तरह के आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार जा रहे (Niharika Sharma Vision Raj Pharmaceutical in mandi) हैं. जिसमें एंटी कैंसर, महा त्रिफला रसायन,अर्थ राइट्स, एंटी डायबिटिक, केश त्रिपाल हेयर, अमृत धारा, अर्श रिलीफ, सौभाग्य शुंठी पाक, लो भस्म, वंग भस्म और अभरक भस्म व अन्य उत्पाद शामिल हैं. इससे न केवल निहारिका को सालाना 6 से 7 लाख की कमाई ही रही हैं. बल्कि 8 स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिला है.

नाना से मिली प्रेरणा: निहारिका शर्मा बताती हैं कि वह नाना वैद्यराज कुमार गौतम से प्रेरित हैं और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ना चाहती हैं. वैद्यराज कुमार गौतम पुश्तैनी आयुर्वेदिक दवाएं बनाकर लोगों का इलाज करते हैं. निहारिका शर्मा मूलत नाहन की निवासी हैं, लेकिन अपने नाना से प्रेरित होकर फार्मास्यूटिकल उत्पादन केंद्र चुराग में खोलने का फैसला लिया. निहारिका शर्मा ने मेडिकल साइंस कैंसर विज्ञान में एमएससी किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से खुलेंगे पेट्रोल पंप और चार्जिंग स्टेशन

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मुख्‍यमंत्री स्‍वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ अन्‍य लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही (Himachal Mukhyamantri Swavalamban Yojana) है. हिमाचल सरकार की इस योजना से प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवा आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं, जिला मंडी के करसोग में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से युवा आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. योजना का लाभ उठाकर बेरोजगार युवा व्यवसाय के क्षेत्र में उतर कर न केवल बेरोजगार की जंजीरों को तोड़ रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं.

निहारिका शर्मा युवाओं के लिए बनी प्रेरणा: उपमंडल के चुराग की एक ऐसी ही युवा निहारिका शर्मा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाकर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी (Mukhyamantri Swavalamban Yojana in karsog) है. वह न सिर्फ युवाओं की प्रेरणा बन रही है बल्की युवाओं को रोजगार भी दे रही हैं. निहारिका ने कारोबार आरंभ करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा चुराग से साढ़े 19 लाख का ऋण लेकर फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में कदम रखा.

2021 से किया कार्य शुरू: हालांकि कोविड की वजह से काम शुरू करने में कुछ मुश्किलें जरूर आई, लेकिन निहारिका ने हिम्मत नहीं हारी और अप्रैल 2021 में विशन राज फार्मास्यूटिकल के नाम से आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का कार्य शुरू (Niharika Sharma of mandi) किया. आज बहुत से शिक्षित युवा अब कुछ हजार की सरकारी नौकरी के पीछे न भाग कर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का फायदा उठाकर व्यवसाय के क्षेत्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं.

आठ लोगों को दिया रोजगार: विशन राज फार्मास्यूटिकल में 11 तरह के आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार जा रहे (Niharika Sharma Vision Raj Pharmaceutical in mandi) हैं. जिसमें एंटी कैंसर, महा त्रिफला रसायन,अर्थ राइट्स, एंटी डायबिटिक, केश त्रिपाल हेयर, अमृत धारा, अर्श रिलीफ, सौभाग्य शुंठी पाक, लो भस्म, वंग भस्म और अभरक भस्म व अन्य उत्पाद शामिल हैं. इससे न केवल निहारिका को सालाना 6 से 7 लाख की कमाई ही रही हैं. बल्कि 8 स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिला है.

नाना से मिली प्रेरणा: निहारिका शर्मा बताती हैं कि वह नाना वैद्यराज कुमार गौतम से प्रेरित हैं और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ना चाहती हैं. वैद्यराज कुमार गौतम पुश्तैनी आयुर्वेदिक दवाएं बनाकर लोगों का इलाज करते हैं. निहारिका शर्मा मूलत नाहन की निवासी हैं, लेकिन अपने नाना से प्रेरित होकर फार्मास्यूटिकल उत्पादन केंद्र चुराग में खोलने का फैसला लिया. निहारिका शर्मा ने मेडिकल साइंस कैंसर विज्ञान में एमएससी किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana: मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से खुलेंगे पेट्रोल पंप और चार्जिंग स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.