करसोगः तत्तापानी से रौडीधार रात्रि बस सेवा 28 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है. तीन पंचायतों में रहने वाले हजारों लोगों की बस न चलने की समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद परिवहन निगम के करसोग डिपो ने तत्तापानी से रौडीधार रात्रि बस सेवा को छह महीने बाद फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
ऐसे में अगले सप्ताह सोमवार से रात्रि बस सेवा शुरू हो रही है. इसके लिए लोगों ने परिवहन निगम का भी आभार प्रकट किया है. प्रदेश में मार्च महीने में लगे लॉकडाउन में तत्तापानी से रौडीधार रात्रि बस सेवा बंद कर दी थी, लेकिन लोगों की बार-बार मांग के बावजूद लॉकडाउन खुलने के बाद भी बस सेवा को फिर से बहाल नहीं किया जा रहा था. इसको देखते हुए ईटीवी भारत ने लोगों की इस मांग को प्रमुखता से उठाया था.
इस पर परिवहन निगम ने संज्ञान लेते हुए रात्रि बस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. ये बस शाम को 6.30 बजे तत्तापानी से चलेगी, जिसका रात्रि स्टे रौडीधार में होगा. सुबह 6 बजे ये बस रौडीधार से तत्तापानी वापस लौटेगी. इस बस सेवा के फिर शुरू होने से तीन पंचायतों साहज, सांविधार व बिंदला के कुछ क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी.
खासकर इन तीनों ही पंचायतों के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों से सरकारी और निजी कंपनियों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. इसके अतिरिक्त मरीज इस बस सेवा के शुरू होने से समय पर अस्पताल पहुंच सकेंगे.
ऐसे में लोगों ने बस सेवा फिर शुरू करने के लिए परिवहन निगम का आभार प्रकट किया है. यही नहीं कोरोना काल मे अन्य क्षेत्रों में भी जो बस रूट बंद किए गए हैं. लोगों ने ऐसे रूटों पर भी फिर से बस सेवा शुरू करने की भी मांग की है.
करसोग बस डिपो के आरएम गोंविद वर्मा का कहना है कि तत्तापानी से रौडीधार रुट पर रात्रि बस सेवा को 28 सितंबर से फिर शुरू किया जा रहा है. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, हिमाचल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राज्य सचिव भगत राम व्यास ने बताया कि पिछले दिनों परिवहन निगम से तत्तापानी से रौडीधार बस चलाने का जो अनुरोध किया गया था.
इस बारे में 28 सितंबर से बस सेवा फिर शुरू होने का आश्वासन मिला है. इसके लिए क्षेत्र की जनता परिवहन निगम का आभार प्रकट करती है. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में ऐसे बहुत से रूट हैं, जिसमें बसें नहीं चल पाई है, इसलिए निगम प्रबंधन से ये भी आग्रह है कि इन रूटों को फिर से शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें- किसानों के हित में है कृषि बिल, अंत्योदय के जनक शांता कुमार बोले, मुट्ठी भर एलीट किसान कर रहे विरोध