मंडी: नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट के कोटरोपी हादसा स्थल के पास उरला की चढ़ाई में सीमेंट से लदा ट्रक पुल और सड़क के बीचों-बीच फंस गया. जिससे नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद हो गया था. जिसे गुरुवार को बहाल कर दिया गया है.
घटना के बाद कोटरोपि से पधर और उरला की तरफ जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे. नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद होने से यात्रियों और बाहरी क्षेत्र से घूमने आए पर्यटकों को जंगल में अपने वाहनों में रात गुजारनी पड़ी. हांलाकि सूचना मिलते ही लोकनिर्माण विभाग यातायात को बहाल करने में जुट गया, लेकिन नेशनल हाइवे बहाल न हो सका.
गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी होने से ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की क्रॉसिंग पर रोक लगा दी और फंसे ट्रक को निकालने में जुटी रही. जेसीबी मशीन के माध्यम से फंसे ट्रक को मार्ग के बीच से निकाला गया. एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी और उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि गुरूवार को नेशनल हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.