ETV Bharat / city

मंडी-पठानकोट NH पर सीमेंट से लदा ट्रक फंसा, PWD ने बहाल किया मार्ग

नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट के कोटरोपी हादसा स्थल के पास उरला की चढ़ाई में सीमेंट से लदा ट्रक पुल और सड़क के बीचों-बीच फंस गया.जिसे गुरुवार को जेसीबी मशीन से निकाल लिया गया है.

NH mandi pathankot restored for vehicle in mandi
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 2:48 PM IST

मंडी: नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट के कोटरोपी हादसा स्थल के पास उरला की चढ़ाई में सीमेंट से लदा ट्रक पुल और सड़क के बीचों-बीच फंस गया. जिससे नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद हो गया था. जिसे गुरुवार को बहाल कर दिया गया है.

घटना के बाद कोटरोपि से पधर और उरला की तरफ जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे. नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद होने से यात्रियों और बाहरी क्षेत्र से घूमने आए पर्यटकों को जंगल में अपने वाहनों में रात गुजारनी पड़ी. हांलाकि सूचना मिलते ही लोकनिर्माण विभाग यातायात को बहाल करने में जुट गया, लेकिन नेशनल हाइवे बहाल न हो सका.

NH mandi pathankot restored for vehicle in mandi
नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट

गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी होने से ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की क्रॉसिंग पर रोक लगा दी और फंसे ट्रक को निकालने में जुटी रही. जेसीबी मशीन के माध्यम से फंसे ट्रक को मार्ग के बीच से निकाला गया. एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी और उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि गुरूवार को नेशनल हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.

NH mandi pathankot restored for vehicle in mandi
नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट

मंडी: नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट के कोटरोपी हादसा स्थल के पास उरला की चढ़ाई में सीमेंट से लदा ट्रक पुल और सड़क के बीचों-बीच फंस गया. जिससे नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद हो गया था. जिसे गुरुवार को बहाल कर दिया गया है.

घटना के बाद कोटरोपि से पधर और उरला की तरफ जाने वाले वाहन जाम में फंसे रहे. नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद होने से यात्रियों और बाहरी क्षेत्र से घूमने आए पर्यटकों को जंगल में अपने वाहनों में रात गुजारनी पड़ी. हांलाकि सूचना मिलते ही लोकनिर्माण विभाग यातायात को बहाल करने में जुट गया, लेकिन नेशनल हाइवे बहाल न हो सका.

NH mandi pathankot restored for vehicle in mandi
नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट

गुरुवार को हल्की बूंदा-बांदी होने से ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की क्रॉसिंग पर रोक लगा दी और फंसे ट्रक को निकालने में जुटी रही. जेसीबी मशीन के माध्यम से फंसे ट्रक को मार्ग के बीच से निकाला गया. एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी और उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि गुरूवार को नेशनल हाइवे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.

NH mandi pathankot restored for vehicle in mandi
नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट
Intro:मंडी। नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट पर कोटरोपी हादसा स्थल के पास उरला की चढ़ाई में सीमेंट से लदे ट्रक को अचानक चढ़ाई में आगे से तेज गति से आ रही जीप को पास देती बार ट्रक को पीछे करती बार सीमेंट से लदा ट्रक समीप की पुली और सडक़ के बीचोंबीच फंस गया। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। Body:घटना के बाद मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे यातायात के लिए बंद हो गया। हाइवे के बंद होने से यात्रियों और बाहरी क्षेत्र से घूमने आए पर्यटकों को विरान बीच जंगल में अपने वाहनों के भीतर दुबक कर रात गुजारनी पड़ी। घटना के बाद कोटरोपि से पधर और उरला की ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पधर प्रशासन और टे्रफिक पुलिस को सूचना देने के बाद कर्मी यातायात को बहाल करने में जुट गए। ताजा जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह 7:30 बजे तक हाइवे यातायात के लिए बहाल नहीं हो सका था। घटना स्थल से कुछेक दोपहिया और चार पहिया छोटे वाहन अपने रिश्क पर क्रास होते रहे। गुरूवार सुबह वर्षा की हलकी बंूदा बांदी शुरू होने के बाद टे्रफिक पुलिस ने वाहनों की क्रासिंग पर रोक लगा दी और फंसे ट्रक को निकालने में जुटी रही। जेसीबी मशीन के माध्यम से फंसे ट्रक को मार्ग के बीच से निकाला गया। नेशनल हाइवे गुरूवार सुबह आठ बजे यातायात के लिए बहाल हो गया। हाइवे के बहाल होने की पुष्ठि एसडीएम पधर शिव मोहन सैणी और उपमंडलीय पुलिस अधीक्षक पधर मदनकांत शर्मा ने की।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.