ETV Bharat / city

नेरचौक में रेहड़ी-फड़ी के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी, प्रशासन से की ये मांग - mandi traders protest

नेरचौक व्यापार मंडल ने मंगलवार को रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध में प्रदर्शन किया. व्यापार मंडल का कहना है कि त्योहारी सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले लोग यहां पर सड़क के किनारे कब्जा जमा कर बैठ गए हैं, जिससे दुकानदारों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है.

nerchowk vaypar mandal protest
nerchowk vaypar mandal protest
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:33 PM IST

मंडीः जिला मंडी के नेरचौक में मंगलवार को बाजार के व्यापारी रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध में सड़कों पर उतरे और इन्हें हटाने की जोरदार मांग की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि त्योहारों के सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले सड़कों के किनारे अपना बाजार जमा कर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा की एक लंबे अरसे से व्यापारियों द्वारा प्रशासन इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नहीं हटाया गया. व्यापारियों के सड़क पर उतरने के बाद हालात बिगड़ते देख एसडीएम आशीष शर्मा व बल्ह थाना प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस जवानों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर कार्रवाई की गई.

वीडियो.

वहीं, नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि त्योहारी सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले लोग यहां पर सड़क के किनारे कब्जा जमा कर बैठ गए हैं, जिससे दुकानदारों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. रेहड़ी-फड़ी वालों ने सड़क के किनारों पूरी तरह से घेर कर रखा है और अगर व्यापारी अपनी गाड़ी सड़क पर लगाता है तो पुलिस उसका चालान काट रही है.

उधर, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर रेहड़ी-फड़ी वालों को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, एएसपी आईपीएस इलमा अफरोज का कहना है कि सभी बाहरी लोगों को नेरचौक से हटा दिया गया है. उन पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सुनील हत्या कांड में पुलिस की कार्रवाई पर जगत सिंह नेगी ने खड़े किए सवाल, SIT जांच की मांग

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे

मंडीः जिला मंडी के नेरचौक में मंगलवार को बाजार के व्यापारी रेहड़ी-फड़ी वालों के विरोध में सड़कों पर उतरे और इन्हें हटाने की जोरदार मांग की. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि त्योहारों के सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले सड़कों के किनारे अपना बाजार जमा कर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा की एक लंबे अरसे से व्यापारियों द्वारा प्रशासन इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नहीं हटाया गया. व्यापारियों के सड़क पर उतरने के बाद हालात बिगड़ते देख एसडीएम आशीष शर्मा व बल्ह थाना प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस जवानों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और रेहड़ी-फड़ी वालों का सामान जब्त कर कार्रवाई की गई.

वीडियो.

वहीं, नेरचौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि त्योहारी सीजन में रेहड़ी-फड़ी वाले लोग यहां पर सड़क के किनारे कब्जा जमा कर बैठ गए हैं, जिससे दुकानदारों का काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. रेहड़ी-फड़ी वालों ने सड़क के किनारों पूरी तरह से घेर कर रखा है और अगर व्यापारी अपनी गाड़ी सड़क पर लगाता है तो पुलिस उसका चालान काट रही है.

उधर, एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर रेहड़ी-फड़ी वालों को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, एएसपी आईपीएस इलमा अफरोज का कहना है कि सभी बाहरी लोगों को नेरचौक से हटा दिया गया है. उन पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सुनील हत्या कांड में पुलिस की कार्रवाई पर जगत सिंह नेगी ने खड़े किए सवाल, SIT जांच की मांग

ये भी पढ़ें- पूर्व CM वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से भरी हुंकार, हिमाचल प्रदेश जिंदाबाद के भी लगाए नारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.