ETV Bharat / city

शिकारी देवी के दरबार पहुंचे नाटी किंग कुलदीप शर्मा, आने वाली फिल्म के लिए मां से लिया आशीर्वाद - मंडी श्री शिकारी देवी न्यूज

गुरुवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने परिवार संग मां शिकारी देवी के दरबार पहुंचे. इसी बीच उन्होंने भजन को भी गुनगुनाया और श्री शिकारी देवी के जयकारे लगाए.

Nati King Kuldeep Sharma reached in Shikari Devi temple
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:03 PM IST

मंडी: जिला के जंजैहली में स्थित शक्तिपीठ श्री शिकारी देवी के दरबार में गुरुवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने परिवार संग मां के मंदिर में शीश झुकाया. इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म यारियां व बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक की सफलता के लिए मां से आशीर्वाद लिया.

बता दें कि नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटा स्वरदीप के साथ मां के दर्शनों के लिए उनके दरबार पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने भजन को भी गुनगुनाया और श्री शिकारी देवी के जयकारे लगाए.

वीडियो

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि साल 2020 में उनकी फिल्म यारियां रिलीज होगी. उन्होंने प्रशंसकों व प्रदेशवासियों से निवेदन किया है कि वो उनकी आने वाली पहली हिमाचली फिल्म यारियां, बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें.

मंडी: जिला के जंजैहली में स्थित शक्तिपीठ श्री शिकारी देवी के दरबार में गुरुवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने परिवार संग मां के मंदिर में शीश झुकाया. इसी बीच उन्होंने अपनी फिल्म यारियां व बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक की सफलता के लिए मां से आशीर्वाद लिया.

बता दें कि नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी पत्नी, बेटा स्वरदीप के साथ मां के दर्शनों के लिए उनके दरबार पहुंचे थे. इसी बीच उन्होंने भजन को भी गुनगुनाया और श्री शिकारी देवी के जयकारे लगाए.

वीडियो

नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि साल 2020 में उनकी फिल्म यारियां रिलीज होगी. उन्होंने प्रशंसकों व प्रदेशवासियों से निवेदन किया है कि वो उनकी आने वाली पहली हिमाचली फिल्म यारियां, बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें.

Intro:शिकारी देवी के दर परिवार संग नत्मस्तक हुए नाटी किंग कुलदीप शर्मा,

अपनी फिल्म यारियां व बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक की सफलता के लिए माँगा आशीर्वादBody:एकर : मंडी जिला के जंजैहली स्थित विख्यात शक्तिपीठ श्री शिकारी देवी के दरबार में गुरुवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने परिवार संग नत्मस्तक हुए।नाटी किंग कुलदीप शर्मा के साथ उनकी धर्मपत्नी,बेटा स्वरदीप व अन्य लोगों ने माँ के चरणों मे शीश झुकाते हुए माँ का आशीर्वाद ग्रहण किया।जंजैहली में बॉलीवुड फ़िल्म वनरक्षक के गाने की शूटिंग हेतु पहुंचे नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने फ़िल्म के गाने की शूटिंग पूर्ण करने के बाद फुरसत के क्षण में परिवार संग जंजैहली से माँ शिकारी देवी के दरबार मे हाजरी भरी।इस दौरान नाटी किंग ने माँ के दरबार मे नत्मस्तक होने के बाद माँ की भेंटों को भी गुनगुनाते हुए माँ श्री शिकारी देवी के जयकारे लगाए।

इस मौके पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार को वे विख्यात शक्तिपीठ श्री शिकारी देवी मंदिर में परिवार संग नत्मस्तक हुए व उनकी अपनी आने वाले हिमाचल की पहली फ़िल्म यारियां व हॉल में बॉलीवुड फिल्म वनरक्षक जिसके गाने की शूटिंग उन्होंने हाल ही में जंजैहली में पूरी की है कि आपार सफलता हेतु माँ के चरणों मे शीश झुकाते हुए प्रार्थना की।वही पर नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि नाव वर्ष 2020 में फ़िल्म यारियां बाजार में होगी और समस्त प्रशंसको व प्रदेशवासियों से निवेदन है कि वे उनकी आने वाली पहली हिमाचली फ़िल्म *यारियां* व बॉलीवुड फिल्म *वनरक्षक* को ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद देने की निवेदन किया।नाटी किंग ने वनरक्षक फ़िल्म के निर्माता पवन शर्मा,म्यूजिक डायरेक्टर बालकृष्ण शर्मा का भी विशेष रूप से उन्हें फ़िल्म में नाटी व एक अन्य गाने से डेब्यू करने का सुअवसर प्रदान करने पर आभार प्रकट किया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.