ETV Bharat / city

करसोग: नगर पंचायत अध्यक्ष का पलटवार, उपाध्यक्ष कर रहे ओछी राजनीति, सभी आरोप निराधार

रविवार को मीडिया से बात करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि उपाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वह सभी निराधार है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष नगर पंचायत के हर कार्य में अपनी टांग अड़ा रहे हैं, ऐसे में जो विकासकार्य नहीं हो रहे हैं, उसके लिए उपाध्यक्ष जिम्मेदार हैं. सीमा गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आज डंपिंग साइट को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह भी नगर पंचायत उपाध्यक्ष की वजह से सामने आया है.

Nagar Panchayat President Seema Gupta
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:25 PM IST

करसोग: नगर पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उपाध्यक्ष ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसका शिकार नगर पंचायत को नहीं होने दिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि उपाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वह सभी निराधार है.

उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष नगर पंचायत (dumping site dispute karsog) के हर कार्य में अपनी टांग अड़ा रहे हैं, ऐसे में जो विकासकार्य नहीं हो रहे हैं, उसके लिए उपाध्यक्ष जिम्मेदार हैं. सीमा गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आज डंपिंग साइट को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह भी नगर पंचायत उपाध्यक्ष की वजह से सामने आया है. उन्होंने कहा कि करसोग में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जो ऑन लाइन टेंडर लगाया गया है. इससे नगर पंचायत को लाखों का फायदा हुआ है.

पिछली साल डोर टू डोर गारवेज कलेक्शन के लिए प्रति माह 1.84 लाख का टेंडर लगा था, जोकि इस बार ऑन लाइन टेंडर करके 1.67 लाख में गया है. इससे नगर पंचायत को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन टेंडर लगाकर जो बचत हुई है, इस पैसे को विकासकार्यों पर खर्च किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष ने विकासकार्यों को लेकर मनमानी को लेकर भी झूठे आरोप लगाए हैं. सीमा गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत की हर बैठक में उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहते हैं. इसलिए हर कार्य उनकी सहमति से किए जाते हैं. आजतक किसी भी पार्षद के कार्य को रोका नहीं गया है. यहां तक कि उपाध्यक्ष की ओर से जो कार्य बताए जाते हैं, वह भी बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि डंपिंग साइट को लेकर जो विवाद चल रहा है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वहीं वार्ड सदस्य सुनीता गुप्ता का कहना है कि नगर पंचायत में उपाध्यक्ष संवैधानिक पद है. इसलिए उपाध्यक्ष का नगर पंचायत के खिलाफ बयानबाजी करना काफी निराशाजनक है. नगर पंचायत में विकासकार्यों को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बात है तो उपाध्यक्ष उसे सदन में भी रख सकते थे.

वार्ड सदस्य चेतन शर्मा का कहना है कि बंसी लाल खुद भी नगर पंचायत का हिस्सा है. इसलिए वे जो आरोप लगा रहे हैं, वो उनके ऊपर भी लागू होते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विकासकार्यों के लिए चुना है न कि आरोप लगाने के लिए. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जो समस्याएं पैदा होती है. उपाध्यक्ष को लिए अपना मार्गदर्शन देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

करसोग: नगर पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों पर अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उपाध्यक्ष ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसका शिकार नगर पंचायत को नहीं होने दिया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने कहा कि उपाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वह सभी निराधार है.

उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष नगर पंचायत (dumping site dispute karsog) के हर कार्य में अपनी टांग अड़ा रहे हैं, ऐसे में जो विकासकार्य नहीं हो रहे हैं, उसके लिए उपाध्यक्ष जिम्मेदार हैं. सीमा गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आज डंपिंग साइट को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह भी नगर पंचायत उपाध्यक्ष की वजह से सामने आया है. उन्होंने कहा कि करसोग में कूड़ा एकत्रित करने के लिए जो ऑन लाइन टेंडर लगाया गया है. इससे नगर पंचायत को लाखों का फायदा हुआ है.

पिछली साल डोर टू डोर गारवेज कलेक्शन के लिए प्रति माह 1.84 लाख का टेंडर लगा था, जोकि इस बार ऑन लाइन टेंडर करके 1.67 लाख में गया है. इससे नगर पंचायत को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन टेंडर लगाकर जो बचत हुई है, इस पैसे को विकासकार्यों पर खर्च किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष ने विकासकार्यों को लेकर मनमानी को लेकर भी झूठे आरोप लगाए हैं. सीमा गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत की हर बैठक में उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहते हैं. इसलिए हर कार्य उनकी सहमति से किए जाते हैं. आजतक किसी भी पार्षद के कार्य को रोका नहीं गया है. यहां तक कि उपाध्यक्ष की ओर से जो कार्य बताए जाते हैं, वह भी बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि डंपिंग साइट को लेकर जो विवाद चल रहा है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वहीं वार्ड सदस्य सुनीता गुप्ता का कहना है कि नगर पंचायत में उपाध्यक्ष संवैधानिक पद है. इसलिए उपाध्यक्ष का नगर पंचायत के खिलाफ बयानबाजी करना काफी निराशाजनक है. नगर पंचायत में विकासकार्यों को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बात है तो उपाध्यक्ष उसे सदन में भी रख सकते थे.

वार्ड सदस्य चेतन शर्मा का कहना है कि बंसी लाल खुद भी नगर पंचायत का हिस्सा है. इसलिए वे जो आरोप लगा रहे हैं, वो उनके ऊपर भी लागू होते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें विकासकार्यों के लिए चुना है न कि आरोप लगाने के लिए. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में जो समस्याएं पैदा होती है. उपाध्यक्ष को लिए अपना मार्गदर्शन देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में AAP का कोई आधार नहीं, फिर से बनेगी भाजपा की सरकार: अनुराग ठाकुर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.