सुंदरनगर: नाचन के विधायक विनोद कुमार ने बुधवार को ग्राम पंचायत घांघल का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने घांघल पंचायत भवन का शिलान्यास, जखेड़ा-तुनाही सड़क पर घांघल खड्ड पर बनने वाले मोटर योग्य पुल का शिलान्यास व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महादेव (GSSS Mahadev Sundernagar) के परीक्षा भवन का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार निरंतर (Gram Panchayat Ghanghal) ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है. नाचन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के शासनकाल में करोड़ों की नई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन (Nachan MLA Vinod Kumar) में हिमाचल देश के राज्यों के लिए विकास का मॉडल बन कर सामने आया है. उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया है कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करे. इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र कुमार,मंडल भाजपा अध्यक्ष सोहन लाल, मीडिया प्रभारी दयाराम कौंडल, घांघल पंचायत के प्रधान प्रताप ठाकुर, कनैड पंचायत के प्रधान बिशन दास सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल