सरकाघाट/मंडी: आज से शुरू होने वाले पावन पर्व नवरात्र के लिए सरकाघाट के सभी शक्तिपीठ सज गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले नवरात्र में माता के फाटक बंद रहने के बाद इस बार नवरात्रों में सभी मंदिर खुल गए हैं और माता के दरबार भक्तों के लिए सज गए हैं.
क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नबाही देवी का मंदिर इस बार कुछ अलग ढंग से ही सजाया गया है. इस बार माता के मंदिर में अलग तरह का पेंट किया गया है, जबकि मंदिर को रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस बार मंदिर में अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए मंदिर प्रबंधन ने भी सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं.
मंदिर में प्रवेश करने से पहले प्रवेश द्वार पर कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश लिखे गए हैं. थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क और सामाजिक दूरी को रखने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य मंदिरों में बलद्वाड़ा स्थित श्यामाकाली, सुहागड़ा स्थिति जालपा माता मंदिरों को भी नवरात्र के मौके पर सजाया गया है.
नबाही मंदिर अधिकारी दीनानाथ यादव ने कहा कि मंदिर में नवरात्र के दौरान कोरोना महामारी के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई श्रद्धालु मंदिर में आकर इन गाइड लाइन का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी.