करसोग: प्रदेश में भले ही मौसम बदलाव के बाद तापमान में गिरावट आई हो, लेकिन मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए होने जा रहे उपचुनाव से करसोग में सियासी पारा सातवें आसमान पर है. वीरवार को जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निशाने पर कांग्रेस रही वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर मुख्यमंत्री थे. यहां जिला परिषद वार्ड सांविधार के बगशाड व तत्तापानी में आयोजित चुनावी रैली में मुकेश अग्निहोत्री ने अपना संबोधन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के 60 साल के राजनीतिक करियर के दौरान प्रदेश में हुए विकास कार्यों से शुरू किया, तो वहीं इस दौरान CM जयराम ठाकुर पर तीखे प्रहार किए.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अपने चार साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री हवाई सफर ही करते रहे, अगर वे जमीन पर चले होते तो सड़कों की हालत खस्ता नहीं होती. स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री के गृह जिला के मुख्यालय में ही सड़कों की हालत खस्ता है. उन्होंने मुख्यमंत्री के 'मंडी हमारी है और हमारी ही रहेगी' के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अगर मंडी आपकी है तो हिमाचल किसका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एक जिला का नहीं पूरे हिमाचल का होता है. जयराम सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा होने को है वे इस अवधि में मंडी संसदीय क्षेत्र में अपनी कोई एक उपलब्धि को तो गिना लें. हालत ये है कि मुख्यमंत्री मंडी में हवाई पट्टी के अपने ही ड्रीम प्रोजेक्ट को भी पूरा नहीं कर पाए. मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई को लेकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा.
आज गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये हो गई है. इसी तरह से आम जनता को सरसों का तेल 225 रुपये किलो खरीदना पड़ रहा है. ऐसे में जब महिलाएं गैस सिलेंडर भरवाती हैं और बाजार से सरसों का तेल खरीदती हैं तो सोचती होंगी कि हमने वोट देकर ये कैसी सरकार चुनी है. यही हाल पेट्रोल पंपों पर है. आज जब लोगों को 103 रुपये लीटर पेट्रोल और 93 रुपये लीटर डीजल भरवाना पड़ता है तो वे खून के आंसू रोते हैं. ऐसे में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में जनता के पास अवसर है कि वे महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को सबक सिखाएं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह का करसोग से बहुत लगाव था और वे यहां के लोगों पर आंखे बंद करके विश्वास करते थे.
ये भी पढ़ें :100 करोड़ नागरिकों का टीकाकरण कर भारत ने स्थापित किया अद्भुत कीर्तिमान: धूमल