सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर में वीरवार को एक स्कूटी में आग लगने का मामले सामने आया है. जिसमें चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयंकर थी कि स्कूटी जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को महेंद्र सिंह (26) निवासी गांव कपाही, सुंदरनगर स्कूटी पर सवार होकर कपाही से सुंदरनगर की तरफ जा रहा था. इस दौरान डोड़वा के पास उसकी स्कूटी से धुआं निकलना शुरू हुआ. जिसे देख महेंद्र सिंह स्कूटी से कूद गया. वहीं कुछ ही समय में स्कूटी में आग लग गई और देखते ही देखते स्कूटी जल कर राख हो गई.
स्कूटी चालक महेंद्र सिंह ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस थाना और इंश्योरेंस कंपनी को दे दी है. उन्होंने कहा कि टीवीएस कंपनी की जूपिटर स्कूटी साढे़ तीन साल पहले खरीदी थी और अचानक स्कूटी में आग लगने से युवक स्तब्ध है. पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश की कई पंचायतों में करोड़ों का गड़बड़झाला, स्थानीय लेखा विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा