सुंदरनगर: मंडी जिला की सिराज घाटी में शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर का एक युवक 22 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने के बहाने बद्दी ले गया. बद्दी में युवक ने युवती से शादी की बात कह कर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद पीड़ित ने अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई.
ये भी पढ़ें: फार्मा उद्योग के गोदाम से नशीले कैप्सूल और शीशियां बरामद, SP बोले- मामले की जांच कर रही पुलिस
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया की युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक फरार चल रहा है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा स्पेशल टीम भेज दी गई है.