सुंदरनगरः विधायक राकेश जम्वाल विश्राम गृह सुंदरनगर में आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन वितरित किए. स्मार्ट फोन मिलने से अब आशा वर्कर्स हाईटेक हो जाएंगी. एक क्लिक में आशा वर्कर्स के पास पूरी जानकारी आ जाएगी.
सुंदरनगर में 77 आशा वर्करों को प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने स्मार्ट फोन दिए हैं. इसके बाद भविष्य में सभी आशा वर्कर फील्ड में ऐप के माध्यम से करेंगी. वहीं, जल्द ही आशा वर्कर को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग में तैनात आशा वर्करों का अधिकतर काम डोर-टू-डोर होता है, जिसका सारा रिकॉर्ड पहले उन्हें दिए गए दस्तावेजों में दर्ज करना पड़ता था. अब सारा डाटा स्मार्ट फोन में ही दर्ज करना होगा, जिससे उन पर भी काम का बोझ कम हो जाएगा.
इसके अलावा एक किल्क पर स्वास्थ्य विभाग को सारा रिकॉर्ड मिल जाएगा. इसके बाद आशा वर्करों को भी कागजी काम से छुटकारा मिलेगा. वहीं, आशा वर्कर भी स्मार्ट मिलने पर खुश हैं और उनका कहना है कि इससे उन्हें रिकॉर्ड तैयार करने में भी परेशानी नहीं होगी और वे इसे आसानी से ऑपरेट भी कर लेंगी. साथ ही जब भी स्वास्थ विभाग को फील्ड के डाटा की जरूरत होगी, तो वह तुरंत उन्हें डाटा उपलब्ध करवा देंगी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मंडी जिला में अब तक 2113 कोरोना के मामले आए हैं, जिसमें 1713 ठीक हो चुके हैं, 377 एक्टिव मामले हैं और 1456 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, उनकी देखरेख व दवाओं के वितरण में भी आशा कार्यकर्ताएं मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
खण्ड चिकित्सा अधिकारी रोहांडा डॉ. अविनाश ने बताया कि सुंदरनगर खण्ड में 147 आशा कार्यकर्ताओं में से 77 आशा कार्यकर्ताओं को फोन वितरित किए गए. साथ ही शेष को जल्द फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे.