मंडी: मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरी गंगा शाही स्नान मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दोपहर होते होते मेला स्थल श्रद्धालुओं से भर गया.
श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करने के बाद हिमरी गंगा माता और मेले में पधारे आराध्य देव सियून गहरी की पूजा अर्चना कर धार्मिक मनोरथ सिद्ध किया. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन निगम और निजी बसों की व्यवस्था की गई थी.
दोपहर बाद भीड़ बढ़ने से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के बाद भी मेला स्माथल की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह जाम लग गया. वहीं, संध्या को हिमरीगंगा और वैष्णो माता मंदिर नारला में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विख्यात लोक गायक धीरज शर्मा ने महामाई का गुणगान किया.
बता दें कि शाही स्नान के साथ ही मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरीगंगा शाही स्नान मेला का समापन हो गया है.