ETV Bharat / city

'मिनी कुंभ' से विख्यात हिमरी गंगा शाही स्नान मेला समाप्त, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - मिनी कुंभ मेला

शाही स्नान के साथ ही मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरीगंगा शाही स्नान मेला का समापन हो गया है. इसी बीच जारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया.

Mini Kumbh Mela ending in mandi
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:47 PM IST

मंडी: मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरी गंगा शाही स्नान मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दोपहर होते होते मेला स्थल श्रद्धालुओं से भर गया.

श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करने के बाद हिमरी गंगा माता और मेले में पधारे आराध्य देव सियून गहरी की पूजा अर्चना कर धार्मिक मनोरथ सिद्ध किया. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन निगम और निजी बसों की व्यवस्था की गई थी.

Mini Kumbh Mela ending in mandi
शाही स्नान करते लोग

दोपहर बाद भीड़ बढ़ने से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के बाद भी मेला स्माथल की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह जाम लग गया. वहीं, संध्या को हिमरीगंगा और वैष्णो माता मंदिर नारला में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विख्यात लोक गायक धीरज शर्मा ने महामाई का गुणगान किया.

Mini Kumbh Mela ending in mandi
शाही स्नान करते लोग

बता दें कि शाही स्नान के साथ ही मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरीगंगा शाही स्नान मेला का समापन हो गया है.

मंडी: मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरी गंगा शाही स्नान मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दोपहर होते होते मेला स्थल श्रद्धालुओं से भर गया.

श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करने के बाद हिमरी गंगा माता और मेले में पधारे आराध्य देव सियून गहरी की पूजा अर्चना कर धार्मिक मनोरथ सिद्ध किया. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक दर्जन निगम और निजी बसों की व्यवस्था की गई थी.

Mini Kumbh Mela ending in mandi
शाही स्नान करते लोग

दोपहर बाद भीड़ बढ़ने से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था के बाद भी मेला स्माथल की ओर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह जाम लग गया. वहीं, संध्या को हिमरीगंगा और वैष्णो माता मंदिर नारला में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विख्यात लोक गायक धीरज शर्मा ने महामाई का गुणगान किया.

Mini Kumbh Mela ending in mandi
शाही स्नान करते लोग

बता दें कि शाही स्नान के साथ ही मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध पधर उपमंडल का हिमरीगंगा शाही स्नान मेला का समापन हो गया है.

Intro:मंडी। मिनी कुंभ के नाम से विख्यात पधर उपमंडल का हिमरीगंगा शाही स्नान मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पवित्र शाही स्नान के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वीरवार तड़के से ही ब्रह्ममुहूर्त स्नान के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गई। जबकि दोपहर को एकाएक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से मेला स्थल खचाखच भर गया। देर शाम तक यही भीड़ की स्थिति पूरा दिन बनी रही। 

Body:श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करने उपरांत हिमरीगंगा माता और मेले में पधारे आराध्य देव सियून गहरी की पूजा अर्चना कर धार्मिक मनोरथ सिद्ध किया। श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाने से दर्जनों बसें और सैकड़ों छोटे वाहन भी कम पड़ गए। हालांकि प्रशासन द्वारा एक दर्जन निगम और निजी बसें यातायात को लेकर तैनात की गई थी। वहीं दर्जनों टैक्सी और अन्य छोटे वाहन दिन भर सवारियां आने ले जाने में जुटे रहे। लेकिन दोपहर बाद खचाखच भीड़ बढ़ने से यातायात प्रभावित हो गया। वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के बावजूद मार्ग में जगह जगह जाम लग गया।Conclusion:इससे पूर्व संध्या को हिमरीगंगा और वैष्णो माता मंदिर नारला में भजन संध्या का आयोजन किया गया। विख्यात लोक गायक धीरज शर्मा ने महामाई का गुणगान किया। अन्य दर्जनों भजन मंडलियां भी शरीक हुई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.