ETV Bharat / city

ब्यास नदी में बहा प्रवासी मजदूर, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

author img

By

Published : May 22, 2020, 9:02 PM IST

मशरूम प्रोजेक्ट के बांध निर्माण में लगा एक प्रवासी मजदूर ब्यास नदी में बह गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. काफी तलाश के बावजूद पुलिस प्रवासी मजदूर का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई

Beas River
ब्यास नदी

मंडी/धर्मपुर: सिद्धपुर में शुक्रवार को मशरूम प्रोजेक्ट के बांध निर्माण में लगा एक प्रवासी मजदूर ब्यास नदी में बह गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मजदूर के अन्य साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रवासी मजदूर की तलाश में जुट गई है.

काफी तलाश के बावजूद पुलिस प्रवासी मजदूर का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है. मिली जानकारी के अनुसार बांध निर्माण के कार्य में लगे यूपी के 19 मजदूरों की घर वापसी शुक्रवार को ही होनी थी, इसके लिए सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन इस बीच शुक्रवार दोपहर को मशरूम प्रोजेक्ट के बांध निर्माण में लगा मजदूर कपड़े धोते समय अचानक नदी में बह गया.

ब्यास नदी में मौजूद अन्य साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अपने साथियों के सामने ही मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर धर्मपुर थाना से पुलिस टीम, स्थानीय लोग व कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और मजदूर की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि शुक्रवार 5 बजे उन्होंने अपने घर वापिस जाना था. उन्होंने बताया कि 19 लोग यहां पर मजदूरी कर रहे थे. कोरोना कर्फ्यू के कारण वे सभी यहां फंस गए थे, लेकिन अब उनका कर्फ्यू पास बन गया था और उन सबकी घर वापसी होनी थी.

वहीं, धर्मपुर पुलिस के एएसआई अजय कुमार ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर के ब्यास नदी में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इसकी सूचना अन्य थानों समेत एसडीएम व डीएसपी सरकाघाट को दे दी है.

मंडी/धर्मपुर: सिद्धपुर में शुक्रवार को मशरूम प्रोजेक्ट के बांध निर्माण में लगा एक प्रवासी मजदूर ब्यास नदी में बह गया, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. मजदूर के अन्य साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रवासी मजदूर की तलाश में जुट गई है.

काफी तलाश के बावजूद पुलिस प्रवासी मजदूर का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है. मिली जानकारी के अनुसार बांध निर्माण के कार्य में लगे यूपी के 19 मजदूरों की घर वापसी शुक्रवार को ही होनी थी, इसके लिए सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी, लेकिन इस बीच शुक्रवार दोपहर को मशरूम प्रोजेक्ट के बांध निर्माण में लगा मजदूर कपड़े धोते समय अचानक नदी में बह गया.

ब्यास नदी में मौजूद अन्य साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अपने साथियों के सामने ही मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना मिलने पर धर्मपुर थाना से पुलिस टीम, स्थानीय लोग व कंपनी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और मजदूर की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि शुक्रवार 5 बजे उन्होंने अपने घर वापिस जाना था. उन्होंने बताया कि 19 लोग यहां पर मजदूरी कर रहे थे. कोरोना कर्फ्यू के कारण वे सभी यहां फंस गए थे, लेकिन अब उनका कर्फ्यू पास बन गया था और उन सबकी घर वापसी होनी थी.

वहीं, धर्मपुर पुलिस के एएसआई अजय कुमार ने बताया कि एक प्रवासी मजदूर के ब्यास नदी में बहने की सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. इसकी सूचना अन्य थानों समेत एसडीएम व डीएसपी सरकाघाट को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.