मंडी: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मंडी प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने की अपील
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शीतऋतु के दौरान जिले में होने वाली बर्फबारी व बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए अधिक उंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचें. अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं.
टोल फ्री नंबर जारी
उपायुक्त ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से अपील की है वे इस बारे में अपने इलाकों में लोगों को जागरूक करें. किसी भी प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 2202, 203, 204 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करें.
बता दें कि बर्फबारी के इस दौर में जिला के शिकारी देवी, पराशर, कमरूनाग इत्यादि जगहों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.