ETV Bharat / city

मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: सर्व देवता देव समिति की हुई बैठक, जानें क्या फैसला लिया गया - Mandi International Shivratri Festival

शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सर्व देवता देव समिति की कार्यकारिणी (Shivratri Festival in Mandi )की बैठक माता भीमा महाकाली मंदिर (Mandi Mata Bhima Mahakali Temple)में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने की.अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में जिन देवी देवताओं को प्रशासन ने निमंत्रण पत्र दिया ,उनके लिए कमेटी की तरफ से स्वागत, ठहरना , खाना,सुरक्षा आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा (Mandi International Shivratri Festival)की गई.

Shivratri Festival in Mandi
मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:05 PM IST

मंडी: शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सर्व देवता देव समिति की कार्यकारिणी (Shivratri Festival in Mandi )की बैठक माता भीमा महाकाली मंदिर (Mandi Mata Bhima Mahakali Temple)में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने की.अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में जिन देवी देवताओं को प्रशासन ने निमंत्रण पत्र दिया ,उनके लिए कमेटी की तरफ से स्वागत, ठहरना , खाना,सुरक्षा आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा (Mandi International Shivratri Festival)की गई. बता दें कि 2 से 8 मार्च तक मेला आयोजित किया जाएगा.

बैठक में सभी कारदारों ने देव सदन के उद्वघाटन के बारे में भी चर्चा की. समिति के प्रधान शिवपाल ने बताया कि अगर इस वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर संस्कृति सदन या देव सदन का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता तो देवी-देवताओं के देव सदन में मुख्यमंत्री का आगमन वाद्य यंत्रों सहित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के दौरान बजंत्री वाद्य यंत्र प्रतियोगिता की जाती है उसकी व्यवस्था भी पड्डल में देवी-देवता के बैठने वाले स्थान पर किया जाएगी.

वीडियो

शर्मा ने कहा कि 16 देवी-देवताओं की सुरक्षा प्रशासन से मांगी गई थी वो सुरक्षा प्रशासन ने मुहैया करवा दी. उन्होने कहा कि जहां देवी देवताओं को ठहराया जाएगा उसका निरीक्षण प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर लिया गया.अगर किसी भी देवी-देवता के देवलूओं को समस्या आती है तो उसका समाधान भी त्वरित तौर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सोलन: यूक्रेन से वापस पहुंचने वाली हैं हिमाचल की बेटी नितिका वालिया, सरकार का किया धन्यवाद

मंडी: शिवरात्रि महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सर्व देवता देव समिति की कार्यकारिणी (Shivratri Festival in Mandi )की बैठक माता भीमा महाकाली मंदिर (Mandi Mata Bhima Mahakali Temple)में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने की.अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में जिन देवी देवताओं को प्रशासन ने निमंत्रण पत्र दिया ,उनके लिए कमेटी की तरफ से स्वागत, ठहरना , खाना,सुरक्षा आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा (Mandi International Shivratri Festival)की गई. बता दें कि 2 से 8 मार्च तक मेला आयोजित किया जाएगा.

बैठक में सभी कारदारों ने देव सदन के उद्वघाटन के बारे में भी चर्चा की. समिति के प्रधान शिवपाल ने बताया कि अगर इस वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर संस्कृति सदन या देव सदन का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता तो देवी-देवताओं के देव सदन में मुख्यमंत्री का आगमन वाद्य यंत्रों सहित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के दौरान बजंत्री वाद्य यंत्र प्रतियोगिता की जाती है उसकी व्यवस्था भी पड्डल में देवी-देवता के बैठने वाले स्थान पर किया जाएगी.

वीडियो

शर्मा ने कहा कि 16 देवी-देवताओं की सुरक्षा प्रशासन से मांगी गई थी वो सुरक्षा प्रशासन ने मुहैया करवा दी. उन्होने कहा कि जहां देवी देवताओं को ठहराया जाएगा उसका निरीक्षण प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर लिया गया.अगर किसी भी देवी-देवता के देवलूओं को समस्या आती है तो उसका समाधान भी त्वरित तौर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : सोलन: यूक्रेन से वापस पहुंचने वाली हैं हिमाचल की बेटी नितिका वालिया, सरकार का किया धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.