ETV Bharat / city

कलयुगी बेटे ने की बुजुर्ग पिता की अनदेखी, पुलिस बनी 'देवदूत'

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर उसकी मदद (Mandi police helped elderly person) की. थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल (Police station in-charge Pritam Jariyal) ने बताया कि ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को पुलिस जवानों के सहयोग से नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर (Civil Hospital Joginder Nagar) में उपचार दिलवाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.

Mandi police helped the elderly person
जोगिंदर नगर में पुलिस ने की बुजुर्ग की मदद.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:00 PM IST

मंडी: जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा (family ignored elderly person in mandi) कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर मानवता की मिसाल कायम की. जोगिंदर नगर पुलिस के जवानों ने शहर में बीती रात को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को न केवल सड़क से उठाया, बल्कि अस्पताल में उपचार (Mandi police helped elderly person) भी करवाया. क्षेत्र में पुलिस के इस नेक कार्य की प्रंशसा हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.

बुजुर्ग की पहचान विद्या सागर (62) निवासी रांमवर जयसिंह पुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जो बीते 6 महीने से शहर में बदहाल स्थिति में रह रहा था. सड़क किनारे ठंड से कांप रहे बुजुर्ग की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सबसे पहले बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया. वहीं, इसके उपरांत परिजनों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया. पुलिस जवान एएसआई अमर सिंह, आरक्षी भूमि सिंह शुक्रवार दिनभर उपचार दिलाते रहे. देर शाम तक बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं आया तो पुलिस की निगरानी में टांडा मेडिकल अस्पताल (Tanda Medical Hospital) रेफर किया गया.

थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को पुलिस जवानों के सहयोग से नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर में उपचार दिलवाया गया है. उन्होंने इस नेक कार्य के लिए एएसआई अमर सिंह, आरक्षी भूमि सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग को उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है और परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

मंडी: जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा (family ignored elderly person in mandi) कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर मानवता की मिसाल कायम की. जोगिंदर नगर पुलिस के जवानों ने शहर में बीती रात को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को न केवल सड़क से उठाया, बल्कि अस्पताल में उपचार (Mandi police helped elderly person) भी करवाया. क्षेत्र में पुलिस के इस नेक कार्य की प्रंशसा हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.

बुजुर्ग की पहचान विद्या सागर (62) निवासी रांमवर जयसिंह पुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जो बीते 6 महीने से शहर में बदहाल स्थिति में रह रहा था. सड़क किनारे ठंड से कांप रहे बुजुर्ग की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सबसे पहले बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया. वहीं, इसके उपरांत परिजनों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया. पुलिस जवान एएसआई अमर सिंह, आरक्षी भूमि सिंह शुक्रवार दिनभर उपचार दिलाते रहे. देर शाम तक बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं आया तो पुलिस की निगरानी में टांडा मेडिकल अस्पताल (Tanda Medical Hospital) रेफर किया गया.

थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को पुलिस जवानों के सहयोग से नागरिक अस्पताल जोगिंदर नगर में उपचार दिलवाया गया है. उन्होंने इस नेक कार्य के लिए एएसआई अमर सिंह, आरक्षी भूमि सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग को उपचार के बाद टांडा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है और परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: बीएमएस के साथ सीएम की बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर, जूनियर टी-मेट, पीस मील वर्कर की मांगों पर सरकार की सहमति

ये भी पढ़ें: चेतन बरागटा ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किलें, शिमला नगर निगम चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.