ETV Bharat / city

कुल्लू में दंपति से मारपीट मामलाः पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे सरकार, कांग्रेस ने उठाई मांग - कुल्लू में दंपति मारपीट मामला

कुल्लू में दंपति के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में मंडी कांग्रेस कमेटी ने मारपीट मामले में उचित कार्रवाई को लेकर एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है.

mandi Congress
मंडी कांग्रेस की लेटेस्ट खबरें.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:45 PM IST

मंडी: कुल्लू दंपति मारपीट मामले में उचित कार्रवाई को लेकर मंडी में बुधवार को कांग्रेस कमेटी ने एडीएम मंडी राजीव कुमार के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती हैं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी. वहीं, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार से सरकारी नौकरी देने की भी मांग उठाई.


इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर (State General Secretary of Congress Committee Chetram Thakur) ने कुल्लू में पति-पत्नी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कुल्लू में शरारती तत्वों द्वारा एक दंपति की बुरी तरह से पिटाई की गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति की चंडीगढ़ में 18 दिन बाद मौत हो गई. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

चेतराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) की अगुवाई में उन्होंने मृतक परस राम की पत्नी यूमा नेगी से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में मुलाकात कर उनका हाल भी जाना है.

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन करेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करेगी. वहीं, उन्होंने इस मौके पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

मंडी: कुल्लू दंपति मारपीट मामले में उचित कार्रवाई को लेकर मंडी में बुधवार को कांग्रेस कमेटी ने एडीएम मंडी राजीव कुमार के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती हैं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी. वहीं, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार से सरकारी नौकरी देने की भी मांग उठाई.


इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर (State General Secretary of Congress Committee Chetram Thakur) ने कुल्लू में पति-पत्नी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कुल्लू में शरारती तत्वों द्वारा एक दंपति की बुरी तरह से पिटाई की गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति की चंडीगढ़ में 18 दिन बाद मौत हो गई. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

चेतराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) की अगुवाई में उन्होंने मृतक परस राम की पत्नी यूमा नेगी से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में मुलाकात कर उनका हाल भी जाना है.

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन करेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग करेगी. वहीं, उन्होंने इस मौके पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से नाकाम रही है. इस मौके पर कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरुण ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.