ETV Bharat / city

सांसद रामस्वरूप के पक्ष में उतरी बीजेपी, विपक्ष पर लगाया ओछी राजनीति का आरोप - मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा

लॉकडाउन के बीच सांसद रामस्वरूप शर्मा के दिल्ली से जोगिंद्रनगर लौटने पर विपक्ष एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है. वहीं उनके सपोर्ट में उतरी बीजेपी की मंडी जिला इकाई ने विपक्ष पर ओछी राजनीति का आरोप लगाया है.

Mandi BJP in favor of MP Ramswaroop sharma, accuses Opposition of petty politics
रामस्वरूप शर्मा.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:28 AM IST

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दिल्ली से जोगिंदरनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा को लेकर विपक्ष एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है. वहीं, बीजेपी नेता अपने सांसद के सपोर्ट में उतर आए हैं.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह सेन, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी पार्षद पुष्प राज कात्यायन, जिला महामंत्री महेंद्र पाल, प्रियंता शर्मा व जिला सचिव नेहा कुमारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं. नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि रामस्वरूप शर्मा 10 मार्च को दिल्ली से जोगिंदरनगर आए और उसी समय से उन्होंने खुद को पार्टी कार्यालय में क्वारटांइन कर रखा है. दिल्ली में सक्षम अधिकारियों से जोगिंदरनगर आने की अनुमति मिलने के बाद ही अपने गृह क्षेत्र लौटे हैं.

वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस और वामदल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस मामले को बेवजह उछाल कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता हमेशा मर्यादा में रह कर ही काम करता है. सांसद का दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच रह कर उनका दुख दर्द सुने और उसका निवारण करें. इसी मंशा से वह दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटे हैं.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के छह सदस्यों को किया गया होम क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित महीला के संपर्क में आए थे सभी सदस्य

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दिल्ली से जोगिंदरनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा को लेकर विपक्ष एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है. वहीं, बीजेपी नेता अपने सांसद के सपोर्ट में उतर आए हैं.

भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह सेन, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी पार्षद पुष्प राज कात्यायन, जिला महामंत्री महेंद्र पाल, प्रियंता शर्मा व जिला सचिव नेहा कुमारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं. नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि रामस्वरूप शर्मा 10 मार्च को दिल्ली से जोगिंदरनगर आए और उसी समय से उन्होंने खुद को पार्टी कार्यालय में क्वारटांइन कर रखा है. दिल्ली में सक्षम अधिकारियों से जोगिंदरनगर आने की अनुमति मिलने के बाद ही अपने गृह क्षेत्र लौटे हैं.

वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस और वामदल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस मामले को बेवजह उछाल कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता हमेशा मर्यादा में रह कर ही काम करता है. सांसद का दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच रह कर उनका दुख दर्द सुने और उसका निवारण करें. इसी मंशा से वह दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटे हैं.

ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के छह सदस्यों को किया गया होम क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित महीला के संपर्क में आए थे सभी सदस्य

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.