मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच दिल्ली से जोगिंदरनगर पहुंचे सांसद राम स्वरूप शर्मा को लेकर विपक्ष एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है. वहीं, बीजेपी नेता अपने सांसद के सपोर्ट में उतर आए हैं.
भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह सेन, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी पार्षद पुष्प राज कात्यायन, जिला महामंत्री महेंद्र पाल, प्रियंता शर्मा व जिला सचिव नेहा कुमारी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं. नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है. उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि रामस्वरूप शर्मा 10 मार्च को दिल्ली से जोगिंदरनगर आए और उसी समय से उन्होंने खुद को पार्टी कार्यालय में क्वारटांइन कर रखा है. दिल्ली में सक्षम अधिकारियों से जोगिंदरनगर आने की अनुमति मिलने के बाद ही अपने गृह क्षेत्र लौटे हैं.
वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस और वामदल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस मामले को बेवजह उछाल कर गंदी राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता हमेशा मर्यादा में रह कर ही काम करता है. सांसद का दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के बीच रह कर उनका दुख दर्द सुने और उसका निवारण करें. इसी मंशा से वह दिल्ली से जोगिंदरनगर लौटे हैं.