ETV Bharat / city

सुंदरनगर में 74 वर्षीय बुजुर्ग पाया गया कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:14 PM IST

सुंदरनगर के वार्ड नंबर-4 सलाह के 74 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंदरनगर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सुंदरनगर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा होने की भी आशंका जताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला रहा है.

74 year old man found corona positive
कोरोना केस मंडी

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 सलाह के 74 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंदरनगर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 15 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि बुजुर्ग किस के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है,

वहीं, सुंदरनगर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा होने की भी आशंका जताई जा रही है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ओपीडी में अपनी आंखों का इलाज करवाने गया था. इस कोरोना संक्रमित की न ही कोई ट्रेवल और न ही कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है जिसके चलते सुंदरनगर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. इससे सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण को लेकर शक के दायरे में आ गया है.

वीडियो रिपोर्ट

सुंदरनगर सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. इन सभी लोगों के कोविड-19 सेंपल लिए जाएंगे. संक्रमित बुजुर्ग का स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भी काफी अधिक उठना-बैठना था. मामले को आए हुए 12 घंटों से ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन और स्वास्थ विभाग कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के कोरोना के चपेट में आने के कारणों का खुलासा नहीं कर पाया है. वहीं, सुंदरनगर प्रशासन ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सेनिटाइज किया है.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला रहा है. इस मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सुंदरनगर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में होम क्वारंटीन में मौजूद बुजुर्ग की अभी तक कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई भी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि जिला मंडी में अब तक 102 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, इनमें से एक्टिव केस 61 पहुंच चुके हैं. वहीं, 38 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, जिला में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 सलाह के 74 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुंदरनगर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 15 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि बुजुर्ग किस के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है,

वहीं, सुंदरनगर में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा होने की भी आशंका जताई जा रही है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग हाल ही में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ओपीडी में अपनी आंखों का इलाज करवाने गया था. इस कोरोना संक्रमित की न ही कोई ट्रेवल और न ही कोई कांटेक्ट हिस्ट्री है जिसके चलते सुंदरनगर प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. इससे सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण को लेकर शक के दायरे में आ गया है.

वीडियो रिपोर्ट

सुंदरनगर सिविल अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. इन सभी लोगों के कोविड-19 सेंपल लिए जाएंगे. संक्रमित बुजुर्ग का स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भी काफी अधिक उठना-बैठना था. मामले को आए हुए 12 घंटों से ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन और स्वास्थ विभाग कोरोना संक्रमित बुजुर्ग के कोरोना के चपेट में आने के कारणों का खुलासा नहीं कर पाया है. वहीं, सुंदरनगर प्रशासन ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर को सेनिटाइज किया है.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला रहा है. इस मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि सुंदरनगर में कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में होम क्वारंटीन में मौजूद बुजुर्ग की अभी तक कोरोना संक्रमित होने को लेकर कोई भी कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक्टिव केस फाइंडिंग को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि जिला मंडी में अब तक 102 कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं, इनमें से एक्टिव केस 61 पहुंच चुके हैं. वहीं, 38 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. वहीं, जिला में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.