ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर मंडी प्रशासन अलर्ट, कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए मंडी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्करों और सर्व वॉलंटियर्स को अगले हफ्ते से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है.

mandi administration  holds meeting regarding corona virus
कोरोना वायरस को लेकर मंडी प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:36 PM IST

मंडी: कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए मंडी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्करों और सर्व वॉलंटियर्स को अगले हफ्ते से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला आपदा प्राधिकरण की आपात बैठक बुलाकर उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की.

डीसी मंडी ने बताया कि अगले हफ्ते से जिला भर में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस के संदिग्ध को किस तरह से उपचार देना है और आशा वर्करों व सर्व के वॉलंटियर्स को इस स्थिति में किस तरह से अपनी भूमिका निभानी है, इन सभी बातों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना वायरस का न तो कोई मामला सामने आया है और न ही कोई संदिग्ध पाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह सब किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने को कहा है और सरकार की तरफ से जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: 14 और 15 तारीख को मैच टिकट रिफंड के लिए HPCA लगाएगा काउंटर

मंडी: कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए मंडी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्करों और सर्व वॉलंटियर्स को अगले हफ्ते से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला आपदा प्राधिकरण की आपात बैठक बुलाकर उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की.

डीसी मंडी ने बताया कि अगले हफ्ते से जिला भर में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस के संदिग्ध को किस तरह से उपचार देना है और आशा वर्करों व सर्व के वॉलंटियर्स को इस स्थिति में किस तरह से अपनी भूमिका निभानी है, इन सभी बातों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना वायरस का न तो कोई मामला सामने आया है और न ही कोई संदिग्ध पाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह सब किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी एहतियात बरतने को कहा है और सरकार की तरफ से जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें: 14 और 15 तारीख को मैच टिकट रिफंड के लिए HPCA लगाएगा काउंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.