ETV Bharat / city

तीन साल पहले छत से गिरने पर टूटी थी रीढ़ की हड्डी, अब प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ - mandi red cross society

ग्राम पंचायत बाल्ट के चंजरौर गांव के सुनील कुमार की तीन वर्ष पहले छत से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. आईजीएमसी में ऑपरेशन के बाद भी सुनील अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है. मंडी जिला प्रशासन के ध्यान में मामला आया तो मात्र एक सप्ताह के भीतर पीड़ित को दो लाख की आर्थिक सहायता और जरूरत का अन्य सामान मुहैया करवाया गया.

sunil kumar
सुनील कुमार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:37 PM IST

सुंदरनगर: उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत बाल्ट के चंजरौर गांव निवासी 27 वर्षीय सुनील कुमार की जिला प्रशासन ने मदद की है. जैसे ही युवक का मामला मंडी जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो मात्र एक सप्ताह के भीतर पीड़ित को दो लाख की आर्थिक सहायता और जरूरत का अन्य सामान मुहैया करवाया गया.

बता दें कि तीन वर्ष पहले सुनील कुमार छत से गिर गया था जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. आईजीएमसी में ऑपरेशन के बाद भी सुनील अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है. तीन वर्षों से सुनील बिस्तर पर ही पड़ा है और चल पाने में पूरी तरह से असमर्थ है.

वीडियो रिपोर्ट

बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिजनों के पास अपने बेटे के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक संकट सामने आ रहा था. ऐसे में परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला रैडक्रास सोसायटी को सारे मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने पीड़ित के घर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मात्र एक सप्ताह में पीड़ित परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता, अल्फा बैड और सभी जरूरी दवाईयां घर में निशुल्क मुहैया करवाई. पीड़ित सुनील कुमार और उसके पिता चौधरी राम ने इसके लिए जिला प्रशासन और रैडक्रास सोसायटी का आभार जताया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद के साथ जरूरी दवाईयां और अल्फा बैड मुहैया करवा दिया गया है. पक्के मकान के लिए संबंधित विभाग के पास जो आवेदन आया है उस पर भी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में 4500 मिलीलीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

सुंदरनगर: उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत बाल्ट के चंजरौर गांव निवासी 27 वर्षीय सुनील कुमार की जिला प्रशासन ने मदद की है. जैसे ही युवक का मामला मंडी जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो मात्र एक सप्ताह के भीतर पीड़ित को दो लाख की आर्थिक सहायता और जरूरत का अन्य सामान मुहैया करवाया गया.

बता दें कि तीन वर्ष पहले सुनील कुमार छत से गिर गया था जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. आईजीएमसी में ऑपरेशन के बाद भी सुनील अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाया है. तीन वर्षों से सुनील बिस्तर पर ही पड़ा है और चल पाने में पूरी तरह से असमर्थ है.

वीडियो रिपोर्ट

बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले सुनील के परिजनों के पास अपने बेटे के बेहतर इलाज के लिए आर्थिक संकट सामने आ रहा था. ऐसे में परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला रैडक्रास सोसायटी को सारे मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.

जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने पीड़ित के घर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद जिला प्रशासन ने मात्र एक सप्ताह में पीड़ित परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता, अल्फा बैड और सभी जरूरी दवाईयां घर में निशुल्क मुहैया करवाई. पीड़ित सुनील कुमार और उसके पिता चौधरी राम ने इसके लिए जिला प्रशासन और रैडक्रास सोसायटी का आभार जताया है.

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहा है. उन्होंने बताया कि परिवार को दो लाख की आर्थिक मदद के साथ जरूरी दवाईयां और अल्फा बैड मुहैया करवा दिया गया है. पक्के मकान के लिए संबंधित विभाग के पास जो आवेदन आया है उस पर भी कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में 4500 मिलीलीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.