सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत नालग में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार रात चाह का डोहरा-धार पगडंडी पर अंधेरे में पांव फिसलने के कारण गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात सुरेश कुमार पुत्र गोविंद राम अपने घर धार पकड़ मंडी से जा रहा था और अंधेरे में पांव फिसलने से 50 फीट खाई में गिर गया. सुबह घास लेने जा रही महिला ने व्यक्ति को खाई में गिरा देखा तो महिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया.
सिविल अस्पताल सुंदरनगर में व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक व्यक्ति जल शक्ति विभाग में वाटर गार्ड था.
उधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम शांता कुमार ने गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदला सिन्हा के निधन पर जताया शोक
ये भी पढ़ें: अब समारोह में इकट्ठा नहीं हो पाएंगे 100 से अधिक लोग, आदेश जारी