करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल तत्तापानी में 1100 किलो खिचड़ी एक विशालकाय बर्तन में पकाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. शुद्ध देसी घी में पकने वाली खिचड़ी का प्रसाद हजारों लोगों में बंटेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
बता दें कि ये अनूठा प्रयास पर्यटन विभाग की ओर से तत्तापानी में पर्यटन उत्सव का आयोजन करते हुए किया जा रहा है. खिचड़ी की खास बात ये है कि 1100 किलो खिचड़ी एक ही पतीले में बनाई जा रही है. हरियाणा की मशहूर मार्किट जगाधरी से लाए गए पतीले की ऊंचाई 4 फीट है और चौड़ाई सवा सात फीट है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
पतीले में खिचड़ी बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है और इसके लिए ईंट की विशेष भट्टी बनाई गई है. खिचड़ी बनाने में 14 कारीगर लगे हैं. इसके अलावा 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तत्तापानी पहुंचेंगे. इस दौरान वो करसोग के लोगों को करोड़ों की उठाऊ पेयजल सहित कई सौगातें देंगे.
मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय लोगों और सैलानियों की ओर से 3000 दीप प्रवाहित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री तत्तापानी झील में पर्यटन उत्सव के दौरान की जाने वाली जल क्रीड़ाओं का निरीक्षण करेंगे और हिमाचल पथ परिवहन निगम की टूरिस्ट सर्किट बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.
मुख्यमंत्री सरौर खड्ड से चुराग और तत्तापानी की जनता को 18.50 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद तत्तापानी पर्यटन उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे.