ETV Bharat / city

इस दिन तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में खुले रहेंगे दाखिले, 2 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग - Himachal ITI

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन एडमिशन की आखिरी तारीख 26 अगस्त रखी गई है. उप निदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा दो सितंबर से पहली काउंसलिंग करवाई जाएगी और चयनित अभ्यर्थियों को पांच सितंबर तक अलॉट हुए संस्थानों में प्रमाण पत्र समेत रिपोर्ट देनी होगी.

26 August Last date of apply in industrial training institute
हिमाचल शिक्षा विभाग तकनीकी एवं औधोगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 11:06 AM IST

मंडी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है. बता दें कि ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है. अभी तक 11 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

सुंदरनगर के तकनीकी शिक्षा विभाग के उप निदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग दो सितंबर से पहली काउंसलिंग करवाएगा और चयनित छात्रों को पांच सितंबर तक अलॉट हुए संस्थानों में प्रमाण पत्र समेत रिपोर्ट देनी होगी, जबकि पहले दौर की काउंसलिंग में खाली रखने वाली सीटों की सूची छह सितंबर को जारी होगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग सात सितंबर और तीसरे चरण की काउंसलिंग 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

उप निदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अगर किसी संस्थान में सीटें खाली रहती हैं तो इसके लिए 21 से 24 सितंबर तक संस्थान में सपोर्ट दाखिले करवाए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि अभी तक 11 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और 26 अगस्त तक 18 हजार आवेदन आने की उम्मीद है.

देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में स्थित आईटीआई संस्थानों में से एक व दो साल के विभिन्न ट्रेड्स में 18 हजार 500 सीटें हैं, जबकि निजी आईटीआई संस्थान में भी करीब इतने ही सीटें हैं. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त तक 18 हजार के करीब आवेदन मिलने की उम्मीद है, जबकि काउंसलिंग फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है. वहीं, स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों को 28 अगस्त तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाना होगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में BJP के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन

मंडी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित की गई है. बता दें कि ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हो चुकी है. अभी तक 11 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.

सुंदरनगर के तकनीकी शिक्षा विभाग के उप निदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग दो सितंबर से पहली काउंसलिंग करवाएगा और चयनित छात्रों को पांच सितंबर तक अलॉट हुए संस्थानों में प्रमाण पत्र समेत रिपोर्ट देनी होगी, जबकि पहले दौर की काउंसलिंग में खाली रखने वाली सीटों की सूची छह सितंबर को जारी होगी. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की काउंसलिंग सात सितंबर और तीसरे चरण की काउंसलिंग 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

उप निदेशक देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि अगर किसी संस्थान में सीटें खाली रहती हैं तो इसके लिए 21 से 24 सितंबर तक संस्थान में सपोर्ट दाखिले करवाए जाएंगे. उन्होंने ने बताया कि अभी तक 11 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है और 26 अगस्त तक 18 हजार आवेदन आने की उम्मीद है.

देवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में स्थित आईटीआई संस्थानों में से एक व दो साल के विभिन्न ट्रेड्स में 18 हजार 500 सीटें हैं, जबकि निजी आईटीआई संस्थान में भी करीब इतने ही सीटें हैं. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त तक 18 हजार के करीब आवेदन मिलने की उम्मीद है, जबकि काउंसलिंग फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 26 अगस्त रखी गई है. वहीं, स्पोर्ट्स कोटे के छात्रों को 28 अगस्त तक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाना होगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में BJP के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.