मंडी/करसोग: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. सोमवार सुबह कलंगार के आगे बड़े मोड़ के पास भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लगी हैं. शिमला की ओर जाने वाली सभी बसें रास्ते में ही फंस गई हैं.
इस सड़क पर एचआरटीसी बसें और छोटे वाहनों की कतारे लग गई है. इन बसों में अधिकतर कर्मचारी हैं जिन्हें अपने ऑफिस पहुंचना है. साथ ही, आईजीएमसी में इलाज के लिए जाने वाले मरीज भी इन बसों में सफर करते हैं. बता दें कि सभी बसें अब शिमला अपने तय समय से लेट पहुंचेगी जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुखविंद्र ठाकुर ने बताया कि एक जेसीबी मलबा हटाने के लिए स्पॉट पर भेज दी गई है जिससे सड़क को जल्द ही क्लीयर किया जाएगा.