ETV Bharat / city

भूस्खलन से बढ़ी लोगों की परेशानी, शिमला-करसोग मार्ग बंद होने से फंसे सैकड़ों यात्री - करसोग में भूस्खलन

शिमला-करसोग मुख्य मार्ग कलंगार के आगे बड़े मोड़ के पास भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया है, जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.

Landslide on Shimla-Karsog highway
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:10 AM IST

मंडी/करसोग: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. सोमवार सुबह कलंगार के आगे बड़े मोड़ के पास भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लगी हैं. शिमला की ओर जाने वाली सभी बसें रास्ते में ही फंस गई हैं.

इस सड़क पर एचआरटीसी बसें और छोटे वाहनों की कतारे लग गई है. इन बसों में अधिकतर कर्मचारी हैं जिन्हें अपने ऑफिस पहुंचना है. साथ ही, आईजीएमसी में इलाज के लिए जाने वाले मरीज भी इन बसों में सफर करते हैं. बता दें कि सभी बसें अब शिमला अपने तय समय से लेट पहुंचेगी जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वीडियो

पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुखविंद्र ठाकुर ने बताया कि एक जेसीबी मलबा हटाने के लिए स्पॉट पर भेज दी गई है जिससे सड़क को जल्द ही क्लीयर किया जाएगा.

मंडी/करसोग: शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. सोमवार सुबह कलंगार के आगे बड़े मोड़ के पास भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लगी हैं. शिमला की ओर जाने वाली सभी बसें रास्ते में ही फंस गई हैं.

इस सड़क पर एचआरटीसी बसें और छोटे वाहनों की कतारे लग गई है. इन बसों में अधिकतर कर्मचारी हैं जिन्हें अपने ऑफिस पहुंचना है. साथ ही, आईजीएमसी में इलाज के लिए जाने वाले मरीज भी इन बसों में सफर करते हैं. बता दें कि सभी बसें अब शिमला अपने तय समय से लेट पहुंचेगी जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

वीडियो

पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुखविंद्र ठाकुर ने बताया कि एक जेसीबी मलबा हटाने के लिए स्पॉट पर भेज दी गई है जिससे सड़क को जल्द ही क्लीयर किया जाएगा.

Intro:शिमला शालानी प्राइवेट बस, करसोग शिमला, धारकाण्डलु शिमला, एचआरटीसी की शालानी शिमला बस आदि बसें भुस्खलन के कारण सड़क के किनारे खड़ी हैBody:शिमला-करसोग सड़क पर भुस्खलन, यहां सुबह दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
करसोग
शिमला करसोग मुख्य मार्ग पर लोगों की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है। सोमवार सुबह कंलगार के आगे बड़ा मोड़ के समीप भुसखलन के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लगी है। शिमला की ओर जाने वाली सभी बसें रास्ते में ही फंस गई है। इसमें शिमला शालानी प्राइवेट बस, करसोग शिमला, धारकाण्डलु शिमला, एचआरटीसी की शालानी शिमला बस आदि बसें भुस्खलन के कारण सड़क के किनारे खड़ी है। इन बसों में अधिकतर कर्मचारी हैं, जिन्हें 10 बजे अपने ऑफिस पहुंचना है। ये लोग रविवार की छुट्टी बिताने अपने घर आये थे। अब ड्यूटी के लिए ये लोग अपने अपने क्षेत्र से पहली बस पकड़कर शिमला जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शिमला के आईजीएमसी में इलाज के लिए जाने वाले मरीज भी इन बसों में सफर करते हैं, ताकि शाम को ये लोग वापिस अपने घर पहुंच सके। ऐसे में सभी बसें अब शिमला अपने तय समय से लेट पहुंचेगी। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा छोटे वाहन भी भुड़खलन के कारण कतारों में लगे हैं।

भेज दी है जेसीबी: कनिष्ठ अभियंता
पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुखविंद्र ठाकुर का कहना है कि एक जेसीबी मलवा हटाने के लिए स्पॉट पर भेज दी है। अब जल्द ही सड़क को क्लीयर किया जाएगा। Conclusion:पीडब्ल्यूडी विभाग के कनिष्ठ अभियंता शुखविंद्र ठाकुर का कहना है कि एक जेसीबी मलवा हटाने के लिए स्पॉट पर भेज दी है। अब जल्द ही सड़क को क्लीयर किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.