मंडी: मानसून के आगाज के साथ पंडोह डैम के समीप रविवार शाम को पहाड़ी से भूस्खलन हो गया. सड़क पर मलबा गिरने से मनाली चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर ठप हो गया. जिससे एनएच पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर मशीनरी मलबा हटाने को जुट गई है. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद एनएच पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी.
सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया और पर्यटकों समेत यात्रियों को मंडी से कुल्लू जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग कटौला होकर जाने की सलाह दी. जबकि एहतियातन पुलिस ने पंडोह में ही यातायात रोक दी थी. ताकि कोई भी अनहोनी न हो. करीब दो घंटे के बाद रोड को बहाल किया गया.
वहीं, पंडोह डैम से कुछ दूरी पर डयोड में कुछ दिन पहले पहाड़ी में दरारें आ चुकी हैं. ऐसे में मानसून सीजन के दौरान यहां भी पहाड़ी दरकने का खतरा बना हुआ है. हालांकि वर्तमान में यहां कोई भूस्खलन नहीं हुआ है. इस पहाड़ी के दरकने को लेकर प्रशासन पहले ही चौकस है. इसे ध्यान में रखते हुए यहां 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गई है. इसी के साथ आईआईटी मंडी के सहयोग से भूस्खलन को लेकर मूवमेंट के लिए दो सेंसर भी लगाए जा रहे हैं.
एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि पंडोह डैम के समीप रविवार शाम को पहाड़ी से भूस्खलन होने की सूचना मिली है. इस पर ट्रैफिक कटौला होकर कुल्लू डायवर्ट किया गया था. मलबा हटाने के बाद वाहनों का संचालन शुरू हो गया है.