सुंदरनगर: बुधवार को हुई बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर तीन जगह भूस्खलन हो गया है. भूस्खलन के चलते यातायात बधित हुआ है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पंडोह से औट को जाने वाली हणोगी और दवाड़ा को जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. हालांकि भूस्खलन होने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुछ दिन पहले ही हणोगी माता मंदिर के पास गाड़ियों पर बड़ी चटानें गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी.
थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि रास्ते को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है और घटनास्थल पर मशीनरी लगवा दी गई है. रास्ता ठीक होते हुए ही मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि औट टनल के पास भी पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी आ गया था, जिससे औट टनल में पानी ही पानी भर गया है और रास्ता बंद हो गया है.
ललित महंत ने बताया कि औट टनल से पानी निकासी का कार्य जारी है. वहीं, मंडी डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने आम जनता से बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में ना जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में भारी बारिश का कहर, छाकी नाले में बाढ़ आने से सड़क मार्ग बाधित