सरकाघाट/मंडीः जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र की कश्मैला पंचायत के तहत आने वाले कुनैला उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन की हालत बहुत ही जर्जर बनी हुई है. करीब दस सालों से इस भवन को उपयोग में नहीं लाया जा रहा है. इसके चलते भवन अब खंडर में तबदील होता जा रहा है.
इस भवन के सभी कमरे खस्ता होते जा रहे हैं. खिड़की दरवाजों को दीमक लगी हुई है और छत व दीवारों का प्लस्तर गिर चुका है. भवन पूरी तहर से असुरक्षित हो गया है. ऐसे में यह उप स्वास्थ्य केंद्र अब किराए के भवन में चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन सरकारी भूमि पर है. इसलिए इस भवन को कोई भी अपने प्रयोग में ला रहा है. भवन में लोग अपना चारा और घास रख रहे हैं.
भवन की नहीं ली जा रही सुध
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग व प्रशासन द्वारा इस भवन की सुध नहीं ली जा रही है. इसके चलते भवन अब गिरने की कगार पर पहुंच चुका है. समाजसेवी कश्मीर सिंह ने बताया कि भवन को उपयोग में नहीं लाने और किराए के भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र चलाने से सरकारी धन का बहुत अधिक खर्च हो रहा है.
मरम्मत के लिए PWD से मांगा गया है एस्टीमेट
उधर, इस बारे में बीएमओ बलद्वाड़ा का कहना है कि भवन की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से एस्टीमेट मांगा गया है, लेकिन विभाग ने अब तक इसका एस्टीमेट नहीं दिया है. लोक निर्माण विभाग के एस्टीमेट के मुताबिक ही उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम होता कोरोना, पॉप्युलेशन रेशो में एक्टिव केस देश में सबसे अधिक
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ! शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द