ETV Bharat / city

Klauhad Veena road: 8 करोड़ से कलौहड़-वीणा सड़क का किया गया है जीर्णोद्वार: राकेश जम्वाल

विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को कलौहड़ (Klauhad Veena road) में 13 लाख की लागत से बने पशु औषधालय भवन, 60 लाख रुपये से बने राजकीय उच्च पाठशाला वीणा के भवन और 3 लाख रुपये की लागत से बने बीणा से चंद्रसाई संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल ने कहा कि कलौहड़ और वीणा पंचायत में बिजली विभाग की तरफ से 30 लाख रुपये की लागत से 115 बिजली के खंभे लगाए गए हैं. 33 लाख रुपये की लागत से एचटी लाइन में जो पतली तारें थी उनको बदलकर मोटी तारें बिछा दी गई हैं.

Klauhad Veena road renovated
फोटो.
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 6:53 PM IST

सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को कलौहड़ में 13 लाख की लागत से बने पशु औषधालय भवन, 60 लाख रुपये से बने राजकीय उच्च पाठशाला वीणा के भवन और 3 लाख रुपये की लागत से बने बीणा से चंद्रसाई संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया. उन्होंने 16.73 लाख की लागत से चंद्रसाई में 63 ट्रांसफार्मर और वीणा में 3 लाख रुपये की लागत से ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए से 100 केवीए करने का भी शुभारंभ किया और 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन वीणा का भी शिलान्यास किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल (Klauhad Veena road) ने कहा कि कलौहड़ और वीणा पंचायत में बिजली विभाग की तरफ से 30 लाख रुपये की लागत से 115 बिजली के खंभे लगाए गए हैं. 33 लाख रुपये की लागत से एचटी लाइन में जो पतली तारें थी उनको बदलकर मोटी तारें बिछा दी गई हैं. इन दोनों पंचायतों में पुराने लगाए हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया गया है. जिसके लिए 35 लाख रुपये की लागत से 28 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कलौहड़-वीणा को संवारने पर 8 करोड़ की राशि खर्च की गई है. इसकी अपग्रेडेशन से अनेक पंचायतों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों में विकास को नई उड़ान दी गई है. उन्होंने इस मौके पर युवक मंडल को खेल के सामान के लिए 50 हजार रुपये व राजकीय उच्च पाठशाला वीणा के प्रांगण के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.

उन्होंने पीने के पानी के टैंक, महिला मंडल भवन की मरम्मत, चंद्रसाई सड़क को आगे तक बढ़ाने, पंचायत घर से बिजली की लाइन को बदलने तथा अन्य हो रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अनिल गुलेरिया, भूपेंद्र ठाकुर, रामचंद्र शर्मा, लेखराज शर्मा, ई.डीआर चौहान व ई. गुलाब सिंह सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Fire incident in chopal: आसमान से गिर रही थी बर्फ और चौपाल में धू-धू कर जल रहा था मकान, देखें वीडियो

सुंदरनगर: विधायक राकेश जम्वाल ने रविवार को कलौहड़ में 13 लाख की लागत से बने पशु औषधालय भवन, 60 लाख रुपये से बने राजकीय उच्च पाठशाला वीणा के भवन और 3 लाख रुपये की लागत से बने बीणा से चंद्रसाई संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया. उन्होंने 16.73 लाख की लागत से चंद्रसाई में 63 ट्रांसफार्मर और वीणा में 3 लाख रुपये की लागत से ट्रांसफार्मर की क्षमता 63 केवीए से 100 केवीए करने का भी शुभारंभ किया और 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन वीणा का भी शिलान्यास किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में राकेश जम्वाल (Klauhad Veena road) ने कहा कि कलौहड़ और वीणा पंचायत में बिजली विभाग की तरफ से 30 लाख रुपये की लागत से 115 बिजली के खंभे लगाए गए हैं. 33 लाख रुपये की लागत से एचटी लाइन में जो पतली तारें थी उनको बदलकर मोटी तारें बिछा दी गई हैं. इन दोनों पंचायतों में पुराने लगाए हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया गया है. जिसके लिए 35 लाख रुपये की लागत से 28 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कलौहड़-वीणा को संवारने पर 8 करोड़ की राशि खर्च की गई है. इसकी अपग्रेडेशन से अनेक पंचायतों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा. सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार सालों में विकास को नई उड़ान दी गई है. उन्होंने इस मौके पर युवक मंडल को खेल के सामान के लिए 50 हजार रुपये व राजकीय उच्च पाठशाला वीणा के प्रांगण के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.

उन्होंने पीने के पानी के टैंक, महिला मंडल भवन की मरम्मत, चंद्रसाई सड़क को आगे तक बढ़ाने, पंचायत घर से बिजली की लाइन को बदलने तथा अन्य हो रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अनिल गुलेरिया, भूपेंद्र ठाकुर, रामचंद्र शर्मा, लेखराज शर्मा, ई.डीआर चौहान व ई. गुलाब सिंह सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- Fire incident in chopal: आसमान से गिर रही थी बर्फ और चौपाल में धू-धू कर जल रहा था मकान, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.