ETV Bharat / city

कौल सिंह ठाकुर बोले: मेरी बात चुनावी जुमला थी, नहीं लूंगा संन्यास - mandi latest news

भाजपा प्रत्याशी को उसकी अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को संन्यास लेने का इंतजाम कर दिया था. बात कौल सिंह ठाकुर की हो रही है. जिन्होंने चुनावों के दौरान इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे. पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है.

Kaul Singh Thakur said on retiring from Politics
कौल सिंह ठाकुर.
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 2:16 PM IST

मंडी: उपचुनाव में मंडी संसदीय सीट से रहे भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन भाजपा प्रत्याशी को उसकी अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को संन्यास लेने का इंतजाम कर दिया था.

बात कौल सिंह ठाकुर की हो रही है. जिन्होंने चुनावों के दौरान इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे. पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है.

ऐसे में कौल सिंह ठाकुर का संन्यास बनता था, लेकिन जब हमने कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने चुनावों के दौरान अपनी कही हुई बात को जुमला बता दिया और संन्यास लेने की बात से इनकार कर दिया.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान कई जुमले कहे जाते हैं और उनकी यह बात भी सिर्फ एक चुनावी जुमला ही थी. मेरे राजनैतिक भविष्य का फैसला द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता करेगी. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को अधिक बढ़त हासिल करने से रोकने में पूरी कोशिश की और वे इसमें कामयाब भी हुए हैं. द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 2621 मतों की लीड ही मिल पाई है, जबकि भाजपा प्रत्याशी खुद इसी चुनाव क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत

ये भी पढे़ं- जय हिंद! आज के ही दिन 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा

मंडी: उपचुनाव में मंडी संसदीय सीट से रहे भाजपा के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन भाजपा प्रत्याशी को उसकी अपनी गृह पंचायत से मिली लीड ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को संन्यास लेने का इंतजाम कर दिया था.

बात कौल सिंह ठाकुर की हो रही है. जिन्होंने चुनावों के दौरान इस बात का एलान कर दिया था कि अगर ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को अपनी गृह पंचायत से बढ़त मिल गई तो वे संन्यास ले लेंगे. पिछले कल जब परिणाम आए तो मालूम हुआ कि खुशाल ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत नगवाईं से 46 मतों की बढ़त ली है.

ऐसे में कौल सिंह ठाकुर का संन्यास बनता था, लेकिन जब हमने कौल सिंह ठाकुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने चुनावों के दौरान अपनी कही हुई बात को जुमला बता दिया और संन्यास लेने की बात से इनकार कर दिया.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान कई जुमले कहे जाते हैं और उनकी यह बात भी सिर्फ एक चुनावी जुमला ही थी. मेरे राजनैतिक भविष्य का फैसला द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता करेगी. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को अधिक बढ़त हासिल करने से रोकने में पूरी कोशिश की और वे इसमें कामयाब भी हुए हैं. द्रंग से भाजपा प्रत्याशी को मात्र 2621 मतों की लीड ही मिल पाई है, जबकि भाजपा प्रत्याशी खुद इसी चुनाव क्षेत्र से संबंध रखते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत

ये भी पढे़ं- जय हिंद! आज के ही दिन 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.