करसोग: मंडी जिले की करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक 8 सितंबर को आयोजित होगी. जिसमें आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. इस बार मासिक मीटिंग की तारीख में बदलाव हुआ है. यह बैठक माह के पहले सप्ताह की 5 तारीख को आयोजित होती थी, लेकिन रविवार को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन को देखते हुए इस बार बैठक की तारीख बदली गई है.
करसोग विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के लिए (Karsog Block Congress Committee meeting) दावेदारी जताने वालों सहित 25 से अधिक पदाधिकारी धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं. हिमाचल में दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी क कार्यकर्ताओं सहित जिला कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारियों से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया है.
यह बैठक 8 सितंबर को सुबह 10.30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरंभ होगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव भाजपा सरकार को किन मुख्य मुद्दों को घेरा जाएगा के बारे में चर्चा होगी. इसके अतिरिक्त कांग्रेस की विचार धारा से जुड़े लोगों को भी पार्टी में मिलाए जाने को लेकर चर्चा होगी. ताकि करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) से कांग्रेस उम्मीदवार अधिक से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज कर सके. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरि ओम शर्मा का कहना है कि ब्लॉक कांग्रेस की बैठक इस बार 8 सितंबर को होगी. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं सहित सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव अब नजदीक है, ऐसे में बैठक में सभी उपस्थिति अनिवार्य रहेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस शिक्षक ने 90 हजार विद्यार्थियों की सुधारी लिखावट, National Teacher Award से होंगे सम्मानित