ETV Bharat / city

एक दशक बाद हमारे घर में आई खुशियों की सौगातः कंगना रनौत

बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत इन दिनों अपने भाइयों की शादियों में खूब मस्ती कर रही हैं. मंगलवार को कंगना ने परिजनों संग चचेरे भाई करण को हल्दी लगाई. उन्होंने इसकी वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.

kangana ranaut brother wedding
kangana ranaut brother wedding
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:51 PM IST

सरकाघाट/मंडीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने पैतृक घर भांबला में हैं और अपने भाइयों की शादियों में खूब मस्ती कर रही हैं. मंगलवार को कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने यहां पर परिजनों संग अपने भाई को हल्दी लगाई.

इसे स्थानीय भाषा में 'बटना' कहा जाता है. इस दौरान कंगना और उसकी बड़ी बहन रंगोली ने करण को मेहंदी भी लगाई और उसका पूरा श्रृंगार किया. ‌कंगना और घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए. इससे जुड़ी एक वीडियो भी कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. वीडियो में कंगना और उनके रिश्तेदार भाई की शादी को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान डीजे पर जमकर मस्ती भी की गई और कंगना को खूब ठुमके लगाते हुए देखा गया.

वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने खुश मिजाज से कैप्शन में लिखा कि " रंगोली की शादी के बाद एक दशक से अधिक समय तक परिवार में कोई शादी नहीं हुई थी, लेकिन आज मेरे भाई करण और अक्षत ने इस अशुभता को तोड़ दिया और हमारा पैतृक घर शादियों के उत्सव में मगन है. करण की हल्दी रस्म के साथ तीन सप्ताह में दो शादियां आज से शुरू हो रही हैं."

  • After Rangoli’s wedding for more than a decade there was no wedding in the family all thanks to me but today my brothers Karan and Aksht broke the jinx and our ancestral house is drowned in wedding festivities, two weddings in three weeks starting with Karan ki Haldi today 🧡 pic.twitter.com/9SCl95c2OG

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दो दिन पहले कंगना के भाई अक्षित रनौत की सगाई थी. इस रस्म को कंगना ने बहुत ही खुशी के साथ निभाया. बाद में वह सधोट में अपने मामा के घर अपने परिजनों के साथ शादी का निमंत्रण देने और कुलदेवता को बधाई देने के लिए पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- बिहार विस चुनाव में ड्यूटी देगी हिमाचल पुलिस की 6 कंपनियां, IPS सौम्या सांबाशिवन करेंगी नेतृत्व

ये भी पढ़ें- 55 बरस का हुआ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, सादगी से मनाया गया स्थापना दिवस

सरकाघाट/मंडीः बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने पैतृक घर भांबला में हैं और अपने भाइयों की शादियों में खूब मस्ती कर रही हैं. मंगलवार को कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने यहां पर परिजनों संग अपने भाई को हल्दी लगाई.

इसे स्थानीय भाषा में 'बटना' कहा जाता है. इस दौरान कंगना और उसकी बड़ी बहन रंगोली ने करण को मेहंदी भी लगाई और उसका पूरा श्रृंगार किया. ‌कंगना और घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए. इससे जुड़ी एक वीडियो भी कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. वीडियो में कंगना और उनके रिश्तेदार भाई की शादी को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान डीजे पर जमकर मस्ती भी की गई और कंगना को खूब ठुमके लगाते हुए देखा गया.

वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने खुश मिजाज से कैप्शन में लिखा कि " रंगोली की शादी के बाद एक दशक से अधिक समय तक परिवार में कोई शादी नहीं हुई थी, लेकिन आज मेरे भाई करण और अक्षत ने इस अशुभता को तोड़ दिया और हमारा पैतृक घर शादियों के उत्सव में मगन है. करण की हल्दी रस्म के साथ तीन सप्ताह में दो शादियां आज से शुरू हो रही हैं."

  • After Rangoli’s wedding for more than a decade there was no wedding in the family all thanks to me but today my brothers Karan and Aksht broke the jinx and our ancestral house is drowned in wedding festivities, two weddings in three weeks starting with Karan ki Haldi today 🧡 pic.twitter.com/9SCl95c2OG

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि दो दिन पहले कंगना के भाई अक्षित रनौत की सगाई थी. इस रस्म को कंगना ने बहुत ही खुशी के साथ निभाया. बाद में वह सधोट में अपने मामा के घर अपने परिजनों के साथ शादी का निमंत्रण देने और कुलदेवता को बधाई देने के लिए पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- बिहार विस चुनाव में ड्यूटी देगी हिमाचल पुलिस की 6 कंपनियां, IPS सौम्या सांबाशिवन करेंगी नेतृत्व

ये भी पढ़ें- 55 बरस का हुआ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, सादगी से मनाया गया स्थापना दिवस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.