ETV Bharat / city

सुशांत मामले में कंगना ने की CBI जांच की मांग, बोलीं- हमें सच जानने का हक - Kangana ranaut demands CBI probe

लीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने एक वीडियो जारी कर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग की है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने ना सिर्फ मामले में सीबीआई जांच की मांग की है बल्कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल उठाया है.

Kangana ranaut demands CBI probe
कंगना रनौत
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:53 PM IST

मंडी: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई और ईडी जांच कर रहे हैं. केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है. सुशांत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया हुआ है, वहीं इस मामले में सियासत भी जोरों पर है.

महाराष्ट्र सरकार एक ओर इस मामले में सीबीआई जांच से मना कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध पर जांच सीबीआई को सौंपी है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, फैंस के अलावा कई सारे सेलेब्रिटीज भी मामले में सीबीआई जांच की ही मांग कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी एक वीडियो जारी कर सीबीआई जांच की मांग की है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने ना सिर्फ मामले में सीबीआई जांच की मांग की है बल्कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल उठाया है.

कंगना रणौत की टीम ने ट्विटर पर कंगना का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना कहती नजर आ रही हैं कि, ''हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं, हमें सच जानने का हक है.''

इसके अलावा ट्वीट करते हुए कंगना की मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''मुंबई पुलिस जांच को तेजी से खत्म करना चाहती है, संजय राउत का कहना है कि पुलिस जांच लगभग पूरी हो चुकी है, हमें सच जानने का हक है.''

बता दें कि कंगना रणौत अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वो शुरुआत से ही बोल रही हैं. सुशांत सिंह की मौत के साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बहस तेज हो गई है. इसी कड़ी में कंगना ने कई सेलेब्रिटीज को आड़े हाथों लिया है.

क्या है पूरा मामला ?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था. सुशांत के परिवारवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी क्या दी इस मामले में सियासत शुरू हो गई.

बिहार से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक सियासत दो धड़ों में बंट गई है. महाराष्ट्र सरकार और उससे जुड़े लोग सीबीआई जांच को गलत बता रहे हैं वहीं, एक धड़ा सीबीआई जांच के पक्ष में है और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहा है. फिलहाल सीबीआई जांच की मांग को लेकर मामला भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

इस जांच को पूरी तरह से सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर सुशांत सिंह का परिवार भी लगातार मांग कर रहा है. आज ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने एक वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष जांच के जरिए और कुछ नहीं बल्कि सिर्फ सच जानना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच को सीबीआई से करवाने को लेकर एक तरह का कैंपन चल रहा है. सुशांत के फैंस मामले में केवल और केवल सीबीआई जांच चाहते हैं. अब कंगना भी इस कैंपन में शामिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन में बनोग-जरजा सड़क मार्ग नदी में तब्दील, लोग परेशान

मंडी: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई और ईडी जांच कर रहे हैं. केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में मुंबई पुलिस भी जांच कर रही है. सुशांत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया हुआ है, वहीं इस मामले में सियासत भी जोरों पर है.

महाराष्ट्र सरकार एक ओर इस मामले में सीबीआई जांच से मना कर रही है. वहीं, केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध पर जांच सीबीआई को सौंपी है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, फैंस के अलावा कई सारे सेलेब्रिटीज भी मामले में सीबीआई जांच की ही मांग कर रहे हैं.

इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी एक वीडियो जारी कर सीबीआई जांच की मांग की है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने ना सिर्फ मामले में सीबीआई जांच की मांग की है बल्कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर भी सवाल उठाया है.

कंगना रणौत की टीम ने ट्विटर पर कंगना का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना कहती नजर आ रही हैं कि, ''हम सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं, हमें सच जानने का हक है.''

इसके अलावा ट्वीट करते हुए कंगना की मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''मुंबई पुलिस जांच को तेजी से खत्म करना चाहती है, संजय राउत का कहना है कि पुलिस जांच लगभग पूरी हो चुकी है, हमें सच जानने का हक है.''

बता दें कि कंगना रणौत अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वो शुरुआत से ही बोल रही हैं. सुशांत सिंह की मौत के साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बहस तेज हो गई है. इसी कड़ी में कंगना ने कई सेलेब्रिटीज को आड़े हाथों लिया है.

क्या है पूरा मामला ?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर सुसाइड कर लिया था. सुशांत के परिवारवालों ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच को मंजूरी क्या दी इस मामले में सियासत शुरू हो गई.

बिहार से लेकर दिल्ली और महाराष्ट्र तक सियासत दो धड़ों में बंट गई है. महाराष्ट्र सरकार और उससे जुड़े लोग सीबीआई जांच को गलत बता रहे हैं वहीं, एक धड़ा सीबीआई जांच के पक्ष में है और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहा है. फिलहाल सीबीआई जांच की मांग को लेकर मामला भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

इस जांच को पूरी तरह से सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर सुशांत सिंह का परिवार भी लगातार मांग कर रहा है. आज ही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ती ने एक वीडियो शेयर कर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष जांच के जरिए और कुछ नहीं बल्कि सिर्फ सच जानना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच को सीबीआई से करवाने को लेकर एक तरह का कैंपन चल रहा है. सुशांत के फैंस मामले में केवल और केवल सीबीआई जांच चाहते हैं. अब कंगना भी इस कैंपन में शामिल हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: नाहन में बनोग-जरजा सड़क मार्ग नदी में तब्दील, लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.