मंडी: एक और जहां प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी की मदद करने के लिए शगुन योजना आरंभ की है. वहीं, अब जोगिंदर नगर प्रशासन भी ऐसे ही परिवारों की सहायता के लिए अनूठी पहल करने जा रहा है. जोगिंदर नगर प्रशासन ने उपमंडल में गरीब और बीपीएल परिवारों की बेटियों की शादी में मुफ्त टेंट लगाने का निर्णय लिया है. बता दें कि पिछले दिनों जोगिंदर नगर में (Joginder Nagar Administration) लघु शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया. मेला समिति ने मेले के दौरान हुए कुल खर्च में से 3 लाख की बचत की. इस बचत का इस्तेमाल अब जोगिंदर नगर प्रशासन गरीब परिवारों की सहायता के लिए करेगा.
उपमंडलाधिकारी जोगिंदर नगर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंदर नगर प्रशासन द्वारा गरीब लड़कियों की शादी में टेंट का सामान मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा. शादी में इस्तेमाल होने वाले सामान में शामियाने, कुर्सियां, टेबल, कनाते, वेडिंग चेयर, बिस्तरों की खरीदारी प्रशासन ने की है. उन्होंने बताया कि गरीब बेटियों की शादी के लिए सामान मुहैया करवाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है.
कमेटी जांच करेगी कि परिवार की हालत कैसी है (Joginder Nagar Administration will provide tent) और उसके उपरांत संबंधित परिवार को सामान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. एसडीएम ने बताया कि गरीब परिवार शादी में आर्थिक सहायता के लिए उनके कार्यालय में पहुंचते थे. अब प्रशासन ने ऐसे परिवारों की मदद के लिए मुफ्त में टेंट का सामान मुहैया करवाने का निर्णय लेकर शादी में होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश की है.