मंडी: केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को साहसिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. उसी के तहत हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां के स्थानीय लोगों को घरद्वार पर रोजगार देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित की गई एमटीबी की हार्ड ट्रैक साइकिल रेस में मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने तीसरा स्थान (Jaspreet Paul got third position in MTB cycle race) हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
जसप्रीत ने एमटीबी चैंपियनशिप में (MTB Championship in Himachal) पहली बार भाग लिया और मेडल और ट्राफी प्राप्त की. देशभर के प्रतिभागियों में तीसरा स्थान हासिल करने पर वीरवार को जसप्रीत ने जिला उपायुक्त मंडी से मुलाकात की और उनके सहयोग के लिए आभार भी जताया. इस मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने जसप्रीत को उनकी सफलता के लिए बधाई दी.
जसप्रीत पॉल ने बताया कि एमटीबी चैंपियनशिप की रेस चार दिनों की रही जो कि शिमला से रवाना हुई और मंडी जिले के जंजैहली में आकर संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि यह करीब 180 किलोमीटर की टफ साइकिल रेस थी जिसमें लगभग 80 प्रतिशत रास्ते जंगलों और पहाड़ों में ऑफ रोड़ होकर गुजरे. उन्होंने बताया कि यह रेस इतनी कठिन थी कि देश भर के लगभग 71 प्रतिभागियों में से मात्र 43 ही इसे पूरा कर पाए. उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला और मंडी के लिए वे देश भर में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं. रेस शिमला से 23 जून को शुरू हुई जोकि मंडी के जंजैहली में 26 जून को संपन्न हुई. रेस का रूट शिमला, मशोबरा, बसंतपुर, सुन्नी, चुराग, करसोग, रायगढ़ होते हुए जंजैहली तक रहा.
वहीं, जसप्रीत पॉल ने बताया कि जिस दिन इस रेस को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उस दिन उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा शिमला में एमटीबी रेस के लिए नए रूट बनाने की बात कही थी. जोकि कि आने वाले समय में युवाओं के लिए एक बेहतर रोजगार और फिट रहने में सहयोगी साबित हो सकते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन मंडी से यहां पर भी साइकिलिंग के लिए नए रूट बनाने का आग्रह किया है, ताकि युवा इस प्रकार की चैंपियनशिप की तैयारी कर सकें और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने बताया कि इस पूरी कठिन यात्रा के दौरान प्रशासन का हर सहयोग प्रतिभागियों को मिला.
ये भी पढ़ें: Deo Tibba Mountain: धर्मशाला की अंजलि शर्मा ने दियो टिब्बा पर लहराया तिरंगा