ETV Bharat / city

मंडी में जनता कर्फ्यू का समर्थन कर रहे लोग, सड़कों पर छाया सन्नाटा - मंडी में कोरोना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर मंडी जिला के लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया. शनिवार रात को लोग अपने घरों में गए और उसके बाद अपने घरों में ही रहे. नेशनल हाईवे से लेकर शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही.

Janta curfew in Mandi
मंडी में जनता कर्फ्यू
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 2:20 PM IST

मंडी: विश्व भर के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस के खात्मे के लिए छोटी काशी मंडी के लोगों ने खुद को घरों में ही कैद कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर मंडी जिला के लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया. शनिवार रात को लोग अपने घरों में गए और उसके बाद अपने घरों में ही रहे.

बता दें कि नेशनल हाईवे से लेकर शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही. वहीं, दूसरी तरफ हल्का पुलिस बल सड़कों पर नजर आया जो यह जानने के लिए सड़कों पर था कि जनता कर्फ्यू को सही ढंग से लागू करवाया जा सके. एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सदर निवेदिता नेगी सड़कों पर उतर कर जनता कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट

एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि लोगों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है. उन्होंने इसके लिए मंडी की जनता का आभार जताया. उन्होंने बताया कि जिला भर में हल्का पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

वहीं, दूसरी तरफ सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रही. मंडी के जोनल अस्पताल सहित अन्य दवाई की दुकानें दिन भर खुली रही. हालांकि, दवाई की दुकानें काफी कम खुली थी लेकिन जरूरत के अनुसार लोगों को दवाइयां मिलती रही. वहीं अस्पतालों में भी आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया.

ये भी पढ़ें: माइनिंग गार्ड के साथ धक्का-मुक्की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला, दोषी को अदालत में सुनाई ये सजा

मंडी: विश्व भर के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस के खात्मे के लिए छोटी काशी मंडी के लोगों ने खुद को घरों में ही कैद कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर मंडी जिला के लोगों ने अपना पूरा समर्थन दिया. शनिवार रात को लोग अपने घरों में गए और उसके बाद अपने घरों में ही रहे.

बता दें कि नेशनल हाईवे से लेकर शहर की सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही. वहीं, दूसरी तरफ हल्का पुलिस बल सड़कों पर नजर आया जो यह जानने के लिए सड़कों पर था कि जनता कर्फ्यू को सही ढंग से लागू करवाया जा सके. एएसपी मंडी पुनीत रघु और एसडीएम सदर निवेदिता नेगी सड़कों पर उतर कर जनता कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट

एएसपी पुनीत रघु ने बताया कि लोगों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है. उन्होंने इसके लिए मंडी की जनता का आभार जताया. उन्होंने बताया कि जिला भर में हल्का पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

वहीं, दूसरी तरफ सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रही. मंडी के जोनल अस्पताल सहित अन्य दवाई की दुकानें दिन भर खुली रही. हालांकि, दवाई की दुकानें काफी कम खुली थी लेकिन जरूरत के अनुसार लोगों को दवाइयां मिलती रही. वहीं अस्पतालों में भी आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया.

ये भी पढ़ें: माइनिंग गार्ड के साथ धक्का-मुक्की व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला, दोषी को अदालत में सुनाई ये सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.