मंडी: हिमाचल प्रदेश में छह बार मुख्यमंत्री की पारी खेलने वाले नेता सूबे में उतना कार्य नहीं करवा पाए, जितना काम सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना जैसी विकट परिस्थिति के बावजूद साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया है. ये बात प्रदेश के जलशक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में शनिवार को जंजैहली टूरिज्म फेस्टिवल 2022 के शुभारंभ पर (Janjehli Tourism Festival begins at Seraj) कही.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी ने कई देशों को तबाह कर रख दिया. जहां देश के अन्य राज्यों में विकास की गति को रूकावट लगी, वहीं प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास को दोगुनी गति प्रदान की (Janjehli Tourism Festival 2022) है. इससे पूर्व जंजैहली उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने मुख्यातिथि महेंद्र सिंह ठाकुर का शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया.
जंजैहली में सीए कोल्ड स्टोर की मांग पूरा: इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्थानीय सेब बागवानों की सिराज क्षेत्र में वर्षों से लंबित सीए कोल्ड स्टोर की मांग को पूरा करते हुए जंजैहली में इसके निर्माण को पूरा करने की घोषणा और उचित निर्देश दिए (Mahender Singh started Janjehli Tourism Festival) हैं. उन्होंने कहा कि सिराज क्षेत्र का सेब सीए कोल्ड स्टोर में रखने के काबिल होता है और जंजैहली में सीए कोल्ड स्टोर में सेब का भंडारण करने से फसल का अच्छा दाम बागवानों को मिलेगा. सीए कोल्ड स्टोर में रखे गए सेब की फसल को अप्रैल-मई माह में गर्मियां शुरू होने पर देशभर की मंडियों में अच्छे दामों पर बेचा जाएगा.
क्या कहते हैं स्थानीय सेब बागवान: वहीं सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में सीए कोल्ड स्टोर निर्माण की घोषणा करने पर स्थानीय सेब बागवान बंटी चौहान ने कहा कि क्षेत्र के सेब बागवानों को सीए कोल्ड स्टोर की सौगात देने से वर्षों से लंबित पड़ी मांग को पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के सेब बागवानों के लिए अजीविका का एक अन्य विकल्प शुरू हो जाएगा. जंजैहली पर्यटन उत्सव के शुभारंभ पर विभिन्न महिला मंडलों द्वारा निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.
इस दौरान जहां महिला मंडलों ने इन झांकियों के माध्यम से क्षेत्र की कला व संस्कृति को प्रस्तुत किया तो वहीं लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया. इस दौरान महिला मंडलों के साथ-साथ विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा तैयार की गई रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही. जलशक्ति मंत्री ने बड़ा देव कमरूनाग के मंदिर में माथा भी टेका. इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ धर्मेंद्र गिल, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य गुलजारी लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Escalator to Jakhu Temple: 6 महीने में बन कर तैयार होगा जाखू मंदिर के लिए एस्केलेटर, शहरी मंत्री ने किया शिलान्यास