ETV Bharat / city

जलशक्ति मंत्री का करसोग दौरा: विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया - Mahendra Singh visited Karsog

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ रुए से अधिक की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास (Mahendra Singh visited Karsog)किए. उन्होंने 11 करोड़ की पैनी खड्ड से चवासीगढ़ उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी.

जलशक्ति मंत्री का करसोग दौरा
जलशक्ति मंत्री का करसोग दौरा
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:27 AM IST

Updated : May 16, 2022, 8:00 AM IST

करसोग: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ रुए से अधिक की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास (Mahendra Singh visited Karsog)किए. उन्होंने 11 करोड़ की पैनी खड्ड से चवासीगढ़ उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी. इस योजना से ग्राम पंचायत महोग, कुठार,पोखी और नाहवी धार बाग की करीब 6 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. जल शक्ति मंत्री ने महोग में 34 लाख रुपए से निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन और बागबानी विस्तार केन्द्र महोग का शुभारंभ किया.उन्होंने 73.64 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना शकाहल का भी शिलान्यास किया.

इको टूरिज्म के बढ़ावे पर जोर: महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए एशियन विकास बैंक की मदद से 2200 करोड़ रुपए की एक बड़ी परियोजना का काम चल रहा है. उन्होंने करसोग मंडल के वन अधिकारियों को यहां के लिए मास्टर प्लान बनाने को कहा ,ताकि उसे एशियन विकास बैंक परियोजना में शामिल किया जा सके.

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिल माफ: नाहवीधार में आयोजित ठीरशू मेले में संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास में भागीदार बनाने और जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराये में 50 फीसदी छूट देकर माताओं- बहनों को बड़ी सहूलियत दी है.

पोखी पटवार भवन को 12 लाख: जल शक्ति मंत्री ने बाग क्षेत्र में नया पटवार सर्किल खोलने की लोगों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और मापदंड पर ठीक पाए जाने पर शीघ्र इस संबंध में निर्णय लेने का आश्वासन दिया. मंत्री ने पोखी पटवार भवन के लिए 12 लाख रुपए और मेला मैदान में स्टेज निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस मेले को जिला स्तर का दर्जा दिलाने की जनता की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.उन्होंने मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सीवरेज और पेयजल योजना के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. शीघ्र ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं, नावही धार,पोखी और बैहली के लिए बफर स्टोरेज योजना के तहत 3.10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.

करसोग: जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को करसोग विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ रुए से अधिक की विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास (Mahendra Singh visited Karsog)किए. उन्होंने 11 करोड़ की पैनी खड्ड से चवासीगढ़ उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी. इस योजना से ग्राम पंचायत महोग, कुठार,पोखी और नाहवी धार बाग की करीब 6 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. जल शक्ति मंत्री ने महोग में 34 लाख रुपए से निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन और बागबानी विस्तार केन्द्र महोग का शुभारंभ किया.उन्होंने 73.64 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल योजना शकाहल का भी शिलान्यास किया.

इको टूरिज्म के बढ़ावे पर जोर: महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए एशियन विकास बैंक की मदद से 2200 करोड़ रुपए की एक बड़ी परियोजना का काम चल रहा है. उन्होंने करसोग मंडल के वन अधिकारियों को यहां के लिए मास्टर प्लान बनाने को कहा ,ताकि उसे एशियन विकास बैंक परियोजना में शामिल किया जा सके.

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिल माफ: नाहवीधार में आयोजित ठीरशू मेले में संबोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जयराम सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास में भागीदार बनाने और जीवन में खुशहाली लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के लिए राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के किराये में 50 फीसदी छूट देकर माताओं- बहनों को बड़ी सहूलियत दी है.

पोखी पटवार भवन को 12 लाख: जल शक्ति मंत्री ने बाग क्षेत्र में नया पटवार सर्किल खोलने की लोगों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने और मापदंड पर ठीक पाए जाने पर शीघ्र इस संबंध में निर्णय लेने का आश्वासन दिया. मंत्री ने पोखी पटवार भवन के लिए 12 लाख रुपए और मेला मैदान में स्टेज निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस मेले को जिला स्तर का दर्जा दिलाने की जनता की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे.उन्होंने मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों को 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सीवरेज और पेयजल योजना के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. शीघ्र ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं, नावही धार,पोखी और बैहली के लिए बफर स्टोरेज योजना के तहत 3.10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.

ये भी पढ़ें :पुलिस भर्ती पेपर लीक: बिलासपुर में 6 लाख का बिका था प्रश्न पत्र, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

Last Updated : May 16, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.