ETV Bharat / city

संधोल में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमें ले रही हिस्सा - 12 टीमें ले रही हिस्सा

प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services & Sports Department) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला के तहत 19 से 21 नवम्बर तक धर्मपुर क्षेत्र के सन्धोल में देशराज शर्मा खेल परिसर में 19वीं अखिल भारतीय डॉ. वाई. एस. परमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Water Power Minister Mahendra Singh Thakur) ने किया.

Jal Shakti Minister Mahendra Singh Thakur
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:47 PM IST

मंडी: धर्मपुर क्षेत्र के सन्धोल में देशराज शर्मा खेल परिसर (Deshraj Sharma Sports Complex) में 19वीं अखिल भारतीय डॉ वाई.एस.परमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19th All India Dr. YS Parmar Memorial Volleyball Competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Water Power Minister Mahendra Singh Thakur) ने किया. प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services & Sports Department) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला के तहत 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी एवं सहायक स्टाफ भाग ले रहे हैं. इनमें 8 टीमें पुरुषों की और 4 महिला टीमें हैं.

इस मौके पर अपने संबोधन में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Water Power Minister Mahendra Singh Thakur) ने कहा कि हिमाचल सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में गांवों से शहरों तक खेल ढांचा मजबूत हो और खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं (training facilities) बेहतर हों. इसके लिए नए स्टेडियम बनाने और खेल प्रशिक्षण की सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि प्रदेश के युवाओं को खेलों में करियर बनाने को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं (international level facilities) उपलब्ध हों, ताकि ओलंपिक (olympics), एशियन और कॉमनवेल्थ (Asian and Commonwealth) जैसी स्पर्धाओं में हमारे खिलाड़ी अपने प्रदेश का, देश का नाम ऊंचा करें और पदक तालिका में हम शीर्ष देशों में शुमार हो.

इस मौके जलशक्ति मंत्री ने संधोल से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी (international level volleyball player) स्वर्गीय देश राज शर्मा की खेल परिसर में नवस्थापित मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर का नामकरण भी स्वर्गीय देश राज शर्मा के नाम पर किया गया है. मंत्री ने उनकी खेल सेवाओं को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि देश राज का उपलब्धियों भरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है. विशेषकर युवा खिलाड़ी (young player) उनसे प्रेरणा लेकर अपने खेल जीवन को सही दिशा व गति दे सकते हैं.

मंडी: धर्मपुर क्षेत्र के सन्धोल में देशराज शर्मा खेल परिसर (Deshraj Sharma Sports Complex) में 19वीं अखिल भारतीय डॉ वाई.एस.परमार मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19th All India Dr. YS Parmar Memorial Volleyball Competition) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Water Power Minister Mahendra Singh Thakur) ने किया. प्रदेश के युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (Youth Services & Sports Department) द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला के तहत 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी एवं सहायक स्टाफ भाग ले रहे हैं. इनमें 8 टीमें पुरुषों की और 4 महिला टीमें हैं.

इस मौके पर अपने संबोधन में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Water Power Minister Mahendra Singh Thakur) ने कहा कि हिमाचल सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में गांवों से शहरों तक खेल ढांचा मजबूत हो और खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं (training facilities) बेहतर हों. इसके लिए नए स्टेडियम बनाने और खेल प्रशिक्षण की सुविधाओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि प्रदेश के युवाओं को खेलों में करियर बनाने को लेकर यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं (international level facilities) उपलब्ध हों, ताकि ओलंपिक (olympics), एशियन और कॉमनवेल्थ (Asian and Commonwealth) जैसी स्पर्धाओं में हमारे खिलाड़ी अपने प्रदेश का, देश का नाम ऊंचा करें और पदक तालिका में हम शीर्ष देशों में शुमार हो.

इस मौके जलशक्ति मंत्री ने संधोल से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी (international level volleyball player) स्वर्गीय देश राज शर्मा की खेल परिसर में नवस्थापित मूर्ति का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर का नामकरण भी स्वर्गीय देश राज शर्मा के नाम पर किया गया है. मंत्री ने उनकी खेल सेवाओं को स्मरण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि देश राज का उपलब्धियों भरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादाई है. विशेषकर युवा खिलाड़ी (young player) उनसे प्रेरणा लेकर अपने खेल जीवन को सही दिशा व गति दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व के अवसर पर 'मां नैना देवी' के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.