धर्मपुर/मंडीः प्रदेश बीजेपी सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर की बेटी और जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह की पोती रविवार को सुबह अपने घर पर खेलते गिर गई. उस समय पूरा परिवार घर पर मौजूद था. बच्ची को तुंरत सिविल अस्पताल धर्मपुर लाया गया.
जहां से उसे मंडी रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि मंडी से इस नन्हीं बच्ची को शिमला रेफर किया गया है. बच्ची की स्थिति ठीक बताई जा रही है. स्वयं जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह भी साथ रहे. मंडी से बिलासपुर तक बेटी को एम्बुलेंस से ले जाया गया और वहां से हेलिकाप्टर से शिमला पंहुचाया गया. जहां बच्ची का इलाज हुआ और अब बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित
ये भी पढ़ें- NSUI बड़सर ने जलाया चीन के राष्ट्रपति का पुतला, शहीद जवानों को किया याद