सुंदरनगर: राष्ट्रीय सेवा योजना एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर इकाई द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया है. इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और बलवंत सिंह के नेतृत्व में किया गया. इस शिविर के समापन पर आईपीएस सौम्या सांबशिवन मुख्यातिथि और प्राचार्य अजय कपूर ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की.
समापन समारोह की शुरुआत एनएसएस के लक्ष्य गीत से किया गया. इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथि का स्वागत करने के साथ ही सात दिवसीय शिविर की पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. समारोह में स्वयसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह गान, एकल नृत्य,एकल गान, मोनो एक्टिंग, हिमाचल की शान नाटी और मंडयाली भाषा में एक नाटक की प्रस्तुति दी.
मुख्यातिथि सौम्या सांबशिवन ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रकार के सामाजिक कार्य करने का भी मौका विद्यार्थियों को मिलता है. पर्यावरण संरक्षण पर लोगों को जागरूक और उसके महत्व को बताना एक प्रशंसनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि समाज में लड़कियां समाज में स्वतंत्र तभी होगी जब वह आर्थिक रूप से निर्भर होगी.
कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शिविर के दो स्वयंसेवी हितेष तथा भारती कौल को बेस्ट वालिंटियर चुना गया. वहीं कैंप लीडर सिद्धान्त और धृतिका को पूरे कैंप और साल भर किए गए सरहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस शिविर में कुल 80 स्वयंसेवयों ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेश की 18 टीमें ले रही हिस्सा